रालोद ने निष्कासित किये दो सांसद
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकदल ने अपने दो सांसदों देवेन्दर नागपाल और सारिका बघेल को समाजवादी पार्टी से नजदीकी बढाने के आरोप में आज पार्टी से निष्कासित कर दिया. रालोद ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के समक्ष एक याचिका पेश कर उन्हें अयोग्य घोषित करने का आग्रह किया […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकदल ने अपने दो सांसदों देवेन्दर नागपाल और सारिका बघेल को समाजवादी पार्टी से नजदीकी बढाने के आरोप में आज पार्टी से निष्कासित कर दिया.
रालोद ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के समक्ष एक याचिका पेश कर उन्हें अयोग्य घोषित करने का आग्रह किया है. अजीत सिंह के प्रभाव वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हाथरस से सांसद बघेल को सपा द्वारा आगरा संसदीय सीट से अपना प्रत्याशी घोषित करने और अमरोहा से सांसद नागपाल के सपा में शामिल होने और टिकट के लिये प्रयासरत रहने की खबरों के बाद इन दोनों सांसदों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चर्चा चल रही थी.
नागपाल ने रालोद से उनका टिकट काट दिये जाने के बाद कहा था कि वह पार्टी में सक्रिय नहीं है और वह सपा में शामिल होना ज्यादा पसंद करेंगे. उन्होंने रालोद नेतृत्व पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का भी आरोप लगाया.उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में सांसदों के अपनी पार्टी से टिकट कटते ही दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला जोर पकडता जा रहा है. रालोद के लोकसभा में पांच सदस्य हैं जिनमें बागपत से वह स्वयं और मथुरा से उनके बेटे जयंत चौधरी सांसद हैं.