नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा जिस तरह से अपनी दोनो बेटियों की परवरिश कर रहे हैं वह अनुकरणीय है.रेडियो पर मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ ओबामा के साथ साझा करते हुए मोदी ने भावुक स्वर में कहा, ‘‘ओबामा का जीवन अपने आप में प्रेरणादायी है, वह जिस तरह से अपनी बेटियों का लालन पालन करते हैं, जिस प्रकार से अपनी दोनो बेटियों पर गर्व करते हैं,’’वह प्रेरणा देता है.
एक सवाल के जवाब में मोदी ने कहा कि लैंगिक अनुपात बहुत बडी चिंता का कारण है. एक हजार लडकों के सामने लडकियों की संख्या कम है और उसका मूल कारण लडके और लडकी के प्रति देखने का जो हमारा रवैया है, वह दोषपूर्ण है.कार्यक्रम के दौरान एक श्रोता ने ओबामा से सवाल पूछा कि वह भारत की यात्राा के अनुभव अपनी बेटियों को किस तरह बताएंगे और क्या उन्होंने अपनी बेटियों के लिए कुछ शॉपिंग की है. इसपर ओबामा ने कहा कि उनकी बेटियां इस यात्राा पर उनके साथ आना चाहती थीं, लेकिन पढाई की वजह से नहीं आ पाई.