अहमदाबाद: गुजरात की भाजपा सरकार पर सरदार सरोवर परियोजना में देरी और लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि राज्य सरकार को अब भी योजना के तहत करीब 51,000 किलोमीटर नहरों के नेटवर्क का निर्माण करना है.
Advertisement
समय पर नर्मदा की नहरों का नेटवर्क बनाने में असफल रही गुजरात सरकार: कांग्रेस
अहमदाबाद: गुजरात की भाजपा सरकार पर सरदार सरोवर परियोजना में देरी और लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि राज्य सरकार को अब भी योजना के तहत करीब 51,000 किलोमीटर नहरों के नेटवर्क का निर्माण करना है. कल उप नहरों के भूमिगत पाइपलाइन नेटवर्क के उद्घाटन से पहले गुजरात प्रदेश कांग्रेस […]
कल उप नहरों के भूमिगत पाइपलाइन नेटवर्क के उद्घाटन से पहले गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति (जीपीसीसी) के प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा कि कल का कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा ‘आंखों में धूल झोंकने’ की एक और कोशिश की तरह है. दोषी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर परियोजना की परिकल्पना गुजरात के लोगों की जल संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए की गयी थी.
लेकिन दुर्भाग्य से भाजपा सरकार 2001 के बाद से अपने शासन में छोटे नहरों के नेटवर्क के निर्माण में असफल रही है. कल एक नई परियोजना का उद्घाटन अपनी आपराधिक लापरवाही को छिपाने के लिए आंखों में धूल झोंकने की एक और कोशिश है.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement