जी समूह के अध्यक्ष और जी संपादकों के खिलाफ आरोप-पत्र

नयी दिल्ली: कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल की कंपनी से कथित तौर पर 100 करोड़ रुपए की जबरन वसूली की कोशिश करने के आरोप में आज दिल्ली पुलिस ने जी समूह के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा, जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी और जी बिजनेस के संपादक समीर आहलूवालिया के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया. अपराध शाखा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 1:09 AM

नयी दिल्ली: कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल की कंपनी से कथित तौर पर 100 करोड़ रुपए की जबरन वसूली की कोशिश करने के आरोप में आज दिल्ली पुलिस ने जी समूह के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा, जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी और जी बिजनेस के संपादक समीर आहलूवालिया के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया.

अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, चंद्रा, चौधरी और आहलूवालिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 (जबरन वसूली), 120 बी (आपराधिक साजिश) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत आरोप-पत्र दायर किया गया है. मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अमित बंसल की अदालत में आरोप-पत्र दायर किया गया.

चौधरी और आहलूवालिया पहले इस मामले में गिरफ्तार किए गए थे पर फिलहाल वे जमानत पर रिहा हैं. जिंदल की कंपनी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. चंद्रा के पुत्र और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पुनीत गोयनका के बाबत पुलिस ने कहा कि उसे अब तक उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है पर मामले की जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version