13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : चोरी के आरोप में महिला को पेड़ से बांधकर पीटा, गर्म रॉड से दागा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल से एक बार फिर महिला उत्पीड़न की खबर आयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण 24 परगना जिले बरुईपुर क्षेत्र स्थित कुलतली में एक महिला को पेड़ से बांधकर पीटा गया है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले वीरभूम जिले से ऐसी खबर कुछ दिन पहले ही आयी थी. एक पोर्टल में […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल से एक बार फिर महिला उत्पीड़न की खबर आयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण 24 परगना जिले बरुईपुर क्षेत्र स्थित कुलतली में एक महिला को पेड़ से बांधकर पीटा गया है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले वीरभूम जिले से ऐसी खबर कुछ दिन पहले ही आयी थी.

एक पोर्टल में चल रही खबर के अनुसार दक्षिण 24 परगना में एक महिला को चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर पीटा गया इतना ही नहीं गरम लोहे के रॉड से उसे दागा भी गया. घटना पिछले रविवार की है जिसके बाद बाद पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार किया लेकिन उन्हें जमानत मिल गई.

शिकायत कराने वाली महिला ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि चोरी का आरोप लगा संजीब माइती व उसके साथियों ने निर्वस्त्र कर पेड़ से बांध दिया और लाठियों से पिटाई की. इसके बाद लोहे की गर्म सलाख से उसे दागा.

विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने इस घटना के बाद सत्तारूढ दल तृणमूल कांग्रेस पर नि शाना साधा है. माकपा के अनुसार यह करतूत टीएमसी समर्थकों का है.

कांग्रेस और भाजपा ने भी आरोपी को जमानत मिलने पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया. पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री और माकपा नेता कांति गांगुली ने कहा कि पीडिता हमारी पार्टी की समर्थक थी इसलिए उसके साथ ऐसा व्यवहार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें