चार रैलियों के साथ दिल्ली में चलेगी ”मोदी लहर”

नयी दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही पार्टियां अपनी जीत सुनिश्‍चित करने का कोई मंत्र नहीं जाया करना चाहती. इसी क्रम में भाजपा दिल्ली भी मोदी लहर चलाने की तैयारी में जुट गयी है. भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए नई रणनीति बनाई है जिसमें प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 10:00 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही पार्टियां अपनी जीत सुनिश्‍चित करने का कोई मंत्र नहीं जाया करना चाहती. इसी क्रम में भाजपा दिल्ली भी मोदी लहर चलाने की तैयारी में जुट गयी है. भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए नई रणनीति बनाई है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी फिर एक बार प्रमुखता से लाना चाहती है.

पार्टी के अनुसार अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार रैलियां करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और बाहर के नेताओं को भी प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है.मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, अनंत कुमार और निर्मला सीतारमण ने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. भाजपा के कार्यकर्ता घर घर जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनायेंगे. पीएम मोदी की रैलियों में भारी भीड़ जुटाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा गया है.

सूत्रों के मुताबिक, कई केंद्रीय मंत्रियों से दिल्ली बीजेपी के कार्यालय में समय बिताने और चुनाव की तैयारियों का जायज़ा लेने को कहा गया है. उधर, दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने अमित शाह को पार्टी के घोषणापत्र के बारे में जानकारी दी.

पार्टी की जीत को सुनिश्‍चित करने के लिए इस बार पार्टी में कई नये फार्मूले को अपनाया गया है. केजरीवाल को कमजोर करने के लिए भाजपा ने कभी उनकी सहयोगी रही किरण बेदी को पार्टी से जोड़कर सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है.

Next Article

Exit mobile version