सहिष्णुता पर ओबामा का भाषण मोदी शासन पर आरोप है : तरुण गोगोई
गुवाहाटी : धार्मिक सहिष्णुता पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के जोर दिए जाने को लेकर असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के दौरान ‘‘बढ रही धार्मिक असहिष्णुता’’ को लेकर लगाया गया आरोप है. गोगोई ने ट्वीट किया, ‘‘धार्मिक सहिष्णुता पर ओबामा का जोर कुछ और नहीं, […]
गुवाहाटी : धार्मिक सहिष्णुता पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के जोर दिए जाने को लेकर असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के दौरान ‘‘बढ रही धार्मिक असहिष्णुता’’ को लेकर लगाया गया आरोप है.
गोगोई ने ट्वीट किया, ‘‘धार्मिक सहिष्णुता पर ओबामा का जोर कुछ और नहीं, बल्कि मोदी शासन के दौरान बढ़ रही धार्मिक असहिष्णुता का इल्जाम है.’’ धार्मिक सहिष्णुता की जोरदार वकालत करते हुए कल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि हर व्यक्ति को किसी तरह के उत्पीड़न, डर या भेदभाव के बिना अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है और भारत तब तक सफल रहेगा जब तक यह धार्मिक आधार पर विभाजित नहीं होता.