क्या भारत दौरे से सचमुच 6 घंटे कम हो गयी ओबामा की उम्र!

नयी दिल्‍ली: अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की तीन दिन की भारत यात्रा पूरी हो चु‍की है. यात्रा के बाद सारे विभाग अपने-अपने तरीके से ओबामा की भारत यात्रा की समीक्षा करने में लग गए हैं. इसी क्रम में एक अमेरिकी मीडिया के हवाले से अजीबोगरीब बात सामने आयी है. इसके अनुसार ओबामा की भारत यात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 5:18 PM
नयी दिल्‍ली: अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की तीन दिन की भारत यात्रा पूरी हो चु‍की है. यात्रा के बाद सारे विभाग अपने-अपने तरीके से ओबामा की भारत यात्रा की समीक्षा करने में लग गए हैं. इसी क्रम में एक अमेरिकी मीडिया के हवाले से अजीबोगरीब बात सामने आयी है.
इसके अनुसार ओबामा की भारत यात्रा के कारण उनकी आयु छह घंटे कम हो गयी है. वाकई यह बात जानकर किसी भी भारतीय को अच्‍छा ना लगे लेकिन इस मीडिया ने वैज्ञानिक तरीके से इस बात को साबित किया है.
विदेशी मीडिया का दावा है कि राजधानी दिल्‍ली में तीन दिन गुजारने के बाद राष्‍ट्रपति ओबामा की उम्र 6 घंटे कम हो गयी है क्‍योंकि दिल्‍ली की आबो-हवा जहरीली हो चुकी है. जिसके वजह से दिल्‍ली के लोगों में सांस से संबंधित बीमारी, फेंफड़े का कैंसर, हर्ट अटैक आदि का खतरा बढ़ गया है.
बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्‍ली की हवा में सबसे ज्‍यादा पॉल्‍यूशन लेवल 2.5 मापा गया है, जो दुनिया के किसी भी शहर के मुकाबले ज्‍यादा है. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने वर्ष 2008 से 2013 के बीच दुनिया के 1600 मेट्रोपॉलिटन शहरों का प्रदूषण स्‍तर मापा. इस सर्वे में शीर्ष 20 प्रदूषित शहरों में से 11 शहर भारत के ही थे. इस सूची में अमेरिका के फ्रेंसो और कैलिफोर्निया 162 वें नंबर पर थे.

Next Article

Exit mobile version