बीजेपी-पीडीपी के बीच बातचीत लगभग फाइनल, आज जितेंद्र सिंह जाएंगे जम्मू कश्मीर

नयी दिल्लीः जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर चल रही खींचतान के बीच खबर है कि वहां 10 फरवरी के बाद सरकार का गठन हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी-पीडीपी के बीच बातचीत लगभग फाइनल हो गया है और जल्द ही दोनों के गठबंधन से यहां सरकार का गठन किया जा सकता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 11:09 PM
नयी दिल्लीः जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर चल रही खींचतान के बीच खबर है कि वहां 10 फरवरी के बाद सरकार का गठन हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी-पीडीपी के बीच बातचीत लगभग फाइनल हो गया है और जल्द ही दोनों के गठबंधन से यहां सरकार का गठन किया जा सकता है.

इसी सिलसिले में बातचीत करने के लिए गुरुवार को जितेंद्र सिंह जम्मू कश्मीर जा रहे हैं. जितेंद्र सिंह आज जम्मू कश्मीर बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और वहां सरकार गठन को लेकर बातचीत करेंगे. श्री सिंह पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद से भी मुलाकात कर बातचीत कर सकते हैं.

श्री सिंह गुजरात दौरे में जाने वाले थे लेकिन जम्मू कश्मीर में बातचीत को लेकर उनको गुजरात दौरा रद्द करने को कहा गया. माना जा रहा है कि दोनों पार्टियों में सरकार गठन को लेकर सहमति बन गयी है. बस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंजूरी का इंतजार है. उनकी मंजूरी मिलने के बाद वहां सरकार गठन हो जाएगा.

गौरतलब है कि आज दोनों दलों के नेताओं ने राज्यपाल एन एन वोहरा से अलग अलग मुलाकात कर बातचीत में प्रगति को लेकर उन्हें अवगत कराया.सरकार गठन के लिए भाजपा के साथ बातचीत की जिम्मेदारी संभाल रहे पीडीपी के विधायक हसीब द्राबू ने राज्यपाल से मुलाकात की. इससे पहले राज्यपाल से भाजपा महासचिव राम माधव के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की.
महत्वपूर्ण है कि इन मुलाकातों के बाद राज भवन ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि सरकार गठन को लेकर पीडीपी-भाजपा की बातचीत से जो कुछ निकला है उस बारे में द्राबू ने राज्यपाल को अवगत कराया. दोनों दलों के बीच करीब एक महीने से निरंतर बातचीत चल रही है और आने वाले दिनों में व्यापक रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version