निर्वाचन आयोग को अदालत में चुनौती देंगे केजरीवाल : आप

नयी दिल्ली: भाजपा और कांग्रेस द्वारा मतदाताओं को कथित तौर पर पैसे बांटे जाने की टिप्पणी करने से बचने के निर्वाचन आयोग के आदेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव के बाद आयोग के खिलाफ उच्च न्यायालय जाएंगे. आप के प्रवक्ता ने बुधवार रात बताया कि पार्टी चुनाव के बाद निर्वाचन आयोग के खिलाफ उच्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 2:03 AM

नयी दिल्ली: भाजपा और कांग्रेस द्वारा मतदाताओं को कथित तौर पर पैसे बांटे जाने की टिप्पणी करने से बचने के निर्वाचन आयोग के आदेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव के बाद आयोग के खिलाफ उच्च न्यायालय जाएंगे.

आप के प्रवक्ता ने बुधवार रात बताया कि पार्टी चुनाव के बाद निर्वाचन आयोग के खिलाफ उच्च न्यायालय में जाएगी.

उन्होंने कहा, ‘ लेकिन इस समय हम निर्वाचन आयोग के आदेश का पूरा सम्मान करते हैं.’’ इससे पूर्व , आयोग ने केजरीवाल को चेतावनी दी थी कि आगे इस तरह का उल्लंघन होने पर वह उनके खिलाफ कडी कार्रवाई करने पर मजबूर हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version