भाजपा बेदी को बलि का बकरा बना रही :केजरीवाल
नयी दिल्ली: अरिवंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि भाजपा नेताओं ने उनसे कहा है कि दिल्ली चुनाव में पार्टी की उम्मीदवार किरन बेदी ‘बलि का बकरा’ हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता कभी उनकी सहयोगी रह चुकी किरन के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. केजरीवाल ने एक टीवी चैनल से […]
नयी दिल्ली: अरिवंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि भाजपा नेताओं ने उनसे कहा है कि दिल्ली चुनाव में पार्टी की उम्मीदवार किरन बेदी ‘बलि का बकरा’ हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता कभी उनकी सहयोगी रह चुकी किरन के खिलाफ साजिश रच रहे हैं.
केजरीवाल ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘बेदी बलि का बकरा हैं..विजय गोयल, सतीश उपाध्याय, हर्ष वर्धन उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं.’’ गौरतलब है कि बेदी और केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में अन्ना हजारे की कोर टीम में शामिल थे.