मुठभेड में एनडीएफबी (एस) का उग्रवादी मारा गया
गुवाहाटी: एनडीएफबी-सांगबिजित का एक स्वयंभू ‘सार्जेंट मेजर’ बुधवार रात को कोकराझार जिले में हुई मुठभेड में मारा गया. वह एक किशोरी की हत्या में शामिल था जिसने पिछले साल पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया था. पुलिस महानिरीक्षक एल. आर. बिश्नोई ने बताया कि सुबह सवा नौ बजे के आसपास कोचूगांव पुलिस थाना क्षेत्र के […]
गुवाहाटी: एनडीएफबी-सांगबिजित का एक स्वयंभू ‘सार्जेंट मेजर’ बुधवार रात को कोकराझार जिले में हुई मुठभेड में मारा गया. वह एक किशोरी की हत्या में शामिल था जिसने पिछले साल पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया था.
पुलिस महानिरीक्षक एल. आर. बिश्नोई ने बताया कि सुबह सवा नौ बजे के आसपास कोचूगांव पुलिस थाना क्षेत्र के घने रिपु रिजर्व जंगल में पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड हुई.
उन्होंने बताया कि मारे गए उग्रवादी की पहचान स्वयंभू ‘सार्जेंट मेजर’ जॉर्नेलुइश नारजारी उर्फ जंकला के रुप में हुई है और उसके पास से एक 7.65 पिस्तौल और एक चार राउंड वाली जिंदा कारतूसों की मैगजीन, दो हैंड ग्रेनेड और दो खोखे बरामद किए गए हैं.
बिश्नोई ने बताया कि उसके साथ मौजूद अन्य उग्रवादी वहां से भाग गए.नारजारी दसवीं कक्षा की एक 16 साल की लडकी की हत्या में सीधे तौर पर शामिल था. यह घटना पिछले साल 20 अगस्त को चिरांग जिले के दिविमुगुरी क्षेत्र में हुई थी.