दिल्ली विस चुनाव : केजरीवाल को ”फर्जी स्टिंग ऑपरेशन” का डर
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को फर्जी स्टिंग ऑपरेशन की चिंता सता रही है. केजरीवाल ने एक प्रतिद्वंद्वी दल के एक वरिष्ठ नेता पर मीडिया में ‘आप’ के कुछ उम्मीदवारों के खिलाफ फरजी खबरें चलाने की साजिश रचने का आरोप लगाया और कहा कि ‘आप’ इसकी चुनाव आयोग से शिकायत […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को फर्जी स्टिंग ऑपरेशन की चिंता सता रही है. केजरीवाल ने एक प्रतिद्वंद्वी दल के एक वरिष्ठ नेता पर मीडिया में ‘आप’ के कुछ उम्मीदवारों के खिलाफ फरजी खबरें चलाने की साजिश रचने का आरोप लगाया और कहा कि ‘आप’ इसकी चुनाव आयोग से शिकायत करेगी. इसे विपक्ष की बदहवास कोशिश करार देते हुए ‘आप’ प्रमुख ने दावा किया कि ऐसे प्रयास पहले भी किये गये.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘पिछले साल, हमें बदनाम करने के लिए चुनाव से महज कुछ दिन पहले हमारे छह उम्मीदवारों के विरुद्ध फर्जी स्टिंग दिखाये गये. चुनाव से पहले पार्टी को बदनाम करने के लिए ऐसी ही साजिश रची जा रही है. कहा कि ‘आप’ चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेगी.वहीं केजरीवाल ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के कुछ नेताओं ने उन्हें फोन करके कहा है कि वह भाजपा खासकर किरण बेदी को हराने का काम करेंगे.
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केजरीवाल को पहले से कैसे पता चल गया कि स्टिंग होने वाला है. जरूर कोई पाप किया होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने वालों का नाम केजरीवाल को सामने लाना चाहिए. उन्हें सच से भागना नहीं चाहिए.