दिल्ली विधानसभा चुनाव : शाह ने नेताओं को लगायी फटकार, कहा – उत्साह व तालमेल से चुनाव में लगें
नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की जंग के लिए भाजपा अपनी बड़ी फौज उतारने जा रही है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में आज दिन में हुई बैठक में पार्टी ने यह निर्णय लिया. साथ ही पार्टी ने तय किया कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से भारतीय जनता पार्टी रोज […]
नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की जंग के लिए भाजपा अपनी बड़ी फौज उतारने जा रही है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में आज दिन में हुई बैठक में पार्टी ने यह निर्णय लिया. साथ ही पार्टी ने तय किया कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से भारतीय जनता पार्टी रोज पांच सवाल पूछेगी, जिसका जवाब उन्हें दिल्ली वासियों और देशवासियों को देना होगा.सूत्रों के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की बैठक में पार्टी की प्रदेश इकाई के नेताओं को फटकार लगायी है, जबकि कार्यकर्ताओं को बेहतर काम करने के लिए पुचकारा है. शाह ने नेताओं को आपसी तालमेल बैठा कर चुनाव अभियान में लगने की नसीहत दी है.
भाजपा की ओर केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी और निर्मला सीतारमण आज पहले दिन तीन बजे प्रेस कान्फ्रेंस कर ये सवाल पूछेंगे. भाजपा ने यह भी साफ कर दिया कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र नहीं लायेगी, बल्कि विजन डाक्यूमेंट लायेगी.