कर्नल राय को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि, बेटी ने किया ग्रैंड सैल्यूट
नयी दिल्ली : कश्मीर में मंगलवार को आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय सेना के कर्नल मुनीन्द्रनाथ राय को आज भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. दिवंगत कर्नल का पार्थिव शरीर आज दिल्ली कैंट लाया गया जहां उन्हें लोगों के उनके अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. कर्नल राय को श्रद्धासुमन अर्पित करने के […]
नयी दिल्ली : कश्मीर में मंगलवार को आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय सेना के कर्नल मुनीन्द्रनाथ राय को आज भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. दिवंगत कर्नल का पार्थिव शरीर आज दिल्ली कैंट लाया गया जहां उन्हें लोगों के उनके अंतिम दर्शन के लिए रखा गया.
कर्नल राय को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए मौके पर सेना अध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. कर्नल राय को परिवारजनों के साथ अन्य लोगों ने भी पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धाजलि दी. कर्नल की बेटी ने नम आखों के साथ पिता को ग्रैंड सैल्यूट देकर अंतिम विदाई दी. 42 वर्षीय कर्नल एमएन राय के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां, और एक पांच साल का बेटा है.
ज्ञात हो कि मंगलवार को कश्मीर के पुलवामा जिले के मंदोरा गांव के एक घर में दो आतंकवादियों के होने की खबर कर्नल को दी गयी. कर्नल ने त्वरित कार्यवाई करते हुए खुद मौके पर पहुंचकर क्षेत्र की घेराबंदी कर दी और आतंकियों को समर्पण करने को कहा. इतने में ही दोनों आतंकियों ने कर्नल और एउनके साथ पहुंचे हेड कांस्टेबल संजीव सिंह पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. जिसमें गोलियां कर्नल और संजीव सिंह को लग गयी. जवाबी कार्यवाई में कर्नल ने भी आतंकियों पर निशाना लगाया और दोनों आतंकी मौके पर ही ढेर हो गए.
आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल और कांस्टेबल संजीव सिंह शहीद हो गए. बता दें कि घटना के एक ही दिन पहले 26 जनवरी को कर्नल एमएन राय को युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था. कर्नलराय नौ गोरखा रायफल्स में कार्यरत थे और फिलहाल राष्ट्रीय रायफल में प्रतिनियुक्त हुए थे.