गांधी पर बनाया गया पहला वृत्त चित्र आज प्रदर्शित होगा

नयी दिल्ली: महात्मा गांधी की आज 67वीं पुण्यतिथि पर उनके उपर पहली बार बने वृत्त चित्र का यहां प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें उनके जीवन से जुडे दुर्लभतम से भी दुर्लभ वीडियो जोडे गए हैं जिसमें एक विदेशी पत्रकार को दिए गए उनके पहले साक्षात्कार का वीडियो भी शामिल है. लेखक ए. के. चेट्टियार द्वारा बनाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 5:49 AM

नयी दिल्ली: महात्मा गांधी की आज 67वीं पुण्यतिथि पर उनके उपर पहली बार बने वृत्त चित्र का यहां प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें उनके जीवन से जुडे दुर्लभतम से भी दुर्लभ वीडियो जोडे गए हैं जिसमें एक विदेशी पत्रकार को दिए गए उनके पहले साक्षात्कार का वीडियो भी शामिल है.

लेखक ए. के. चेट्टियार द्वारा बनाई गई 80 मिनट की डॉक्युमेंटरी को कल राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय और सर्वोदय इंटरनेशनल ट्रस्ट द्वारा इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में शाम पांच बजे प्रदर्शित किया जाएगा. इसे पहली बार 1940 में रिलीज किया गया था. इसका शीर्षक ‘महात्मा गांधी : ट्वैन्टियथ सेंचुरी प्रोफेट’ है.

संग्रहालय द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि इसमें महात्मा की जिंदगी को फोटोग्राफ, फिल्म की कतरनों इत्यादि से दिखाया गया है. इसमें तिलक के अंतिम संस्कार की वीडियो और दादा साहब फाल्के द्वारा लिए गए कुछ नजदीकी चित्र भी शामिल हैं.

इसमें गांधी के जीवन से जुडे दुर्लभतम से भी दुर्लभ वीडियो शामिल हैं. इसमें उनके दक्षिण अफ्रीका के प्रवास और 1930 के सत्याग्रह आंदोलन की भी फुटेज हैं.

इसे पहली बार 1940 में चेन्नई के रॉक्सी थिएटर में प्रदर्शित किया गया था.

Next Article

Exit mobile version