राहुल गांधी ने कहा- आ गये मोदी के अच्छे दिन, 10 लाख का शूट वाह…

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने अच्छे दिन का वादा किया था लेकिन अच्छे दिन लगता है केवल मोदी जी के आये हैं. जनता को कुछ मिले न मिले वे 10 लाख का शूट पहन रहे हैं. उल्लेखनीय है कि ओबामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 8:17 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने अच्छे दिन का वादा किया था लेकिन अच्छे दिन लगता है केवल मोदी जी के आये हैं. जनता को कुछ मिले न मिले वे 10 लाख का शूट पहन रहे हैं. उल्लेखनीय है कि ओबामा के भारत यात्रा के दौरान उन्होंने एक शूट पहना था जो काफी चर्चा में रहा जिसमें उनका नाम लिखा हुआ था.

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के पहले मोदी जी ने वादा किया था कि सरकार सत्ता में आने के बाद सभी लोगों को 15 लाख देगी लेकिन सरकार बनने के आठ महीने के बाद भी कुछ धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है.

भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव होने होते हैं वहां वह दंगे कराती है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के 15 साल के शासनकाल में राष्ट्रीय राजधानी में ऐसी एक भी घटना नहीं हुई. सीलमपुर इलाके में एक चुनावी रैली में उन्होंने पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में हाल में हुए दंगों का उल्लेख किया और कहा कि प्रभावित लोगों की कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा किसी अन्य पार्टी के लोगों ने मदद नहीं की.

उन्होंने कहा, ‘‘हम दिल्ली में 15 साल सत्ता में रहे लेकिन दंगे की एक भी घटना नहीं हुई। जहां भी चुनाव होने होते हैं भाजपा के लोग दंगा भडकाते हैं. दंगे उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र में भडकाए गए, जहां चुनाव हुए.’’ दिल्ली में कांग्रेस के सत्ता में आने पर सांप्रदायिक सौहार्द बहाल करने का वादा करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘जब त्रिलोकपुरी में दंगे हुए तो आपने :अरविंद: केजरीवाल या किसी और को नहीं देखा। कांग्रेस के लोगों ने पीडितों की मदद की.’’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने विभिन्न समुदायों के बीच विभाजन के बीज बोने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा, ‘‘भाजपा की सोच है कि सिर्फ 4-5 उद्योगपति देश में सपना देख सकें और इसके लिए लोगों को बांटने की उनकी सरल रणनीति है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘गरीबों को बांटो, मुस्लिमों और हिंदुओं को बांटो और उन्हें लडाओ। जब लोग लडते हैं, जब वे गुस्से में होते हैं तो उसकी ओर रख करते हैं. यह उनकी रणनीति है. हर राज्य में यह उनकी रणनीति है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपको एक बात समझने की जरुरत है. यहां हर कोई एक परिवार की तरह है. यहां हम लोगों के बीच शत्रुता नहीं है. यहां लोग एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और उनके बीच एकता और सौहार्द है लेकिन उन्हें लडाया जाता है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि 4 से 5 उद्योगपतियों को सभी तरह के फायदे पहुंचाए जा सकें और गरीबों को छोड दिया जाए.’’

Next Article

Exit mobile version