जयंती के आरोपों की जांच करायेंगे : प्रकाश जावडेकर
पुणे : केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि उनका मंत्रलय पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के द्वारा मंत्रलय के कामकाज में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा हस्तक्षेप किये जाने के आरोपों की जांच करायेगा. जावडेकर का यह बयान जयंती नटराजन के उस खुलासे के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था […]
पुणे : केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि उनका मंत्रलय पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के द्वारा मंत्रलय के कामकाज में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा हस्तक्षेप किये जाने के आरोपों की जांच करायेगा. जावडेकर का यह बयान जयंती नटराजन के उस खुलासे के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी और उनका कार्यालय अकसर उद्योग जगत को पर्यावरण अनुमति देने में हस्तक्षेप करता था और उन्हें निर्देशित किया जाता था. इतना ही नहीं उन्हें अलग-अलग लोगों से मिलने के लिए निर्देशित भी किया जाता था.
प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जयंती नटराजन के पत्र के हवाले से मीडिया में जो खुलासा हुआ है, वह बेहद गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि अब चूंकि वे पर्यावरण मंत्री हैं, ऐसे में उनकी जिम्मेवारी है कि पूर्व पर्यावरण मंत्री ने अपने पत्र में जिन फैसलों व आरोपों का जिक्र किया है, उसके फाइलों को देखूं. जावडेकर के बयान से ठीक पहले केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने जयंती के खुलासे के बाद पूर्व की यूपीए सरकार पर तीखा हमला बोला था और उसके फैसलों को देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाला बताया था.