घरवापसी : हिंदू संगठन ने तमिलनाडु में नौ लोगों का फिर से धर्मांतरण कराया
चेन्नई : ‘घर वापसी’ पर बढते विवाद के बीच तीन दंपतियों समेत नौ लोगों का आज यहां एक संक्षिप्त समारोह में हिंदू धर्म में फिर से धर्मांतरण किया गया। ये लोग एक दशक से अधिक समय तक ईसाई रहे.देईवनयागी, उनके पति शेखर, अन्नाकिली और उनके पति राजेंद्रन, लक्ष्मी और उनके पति जयरमन वो दंपति थे […]
चेन्नई : ‘घर वापसी’ पर बढते विवाद के बीच तीन दंपतियों समेत नौ लोगों का आज यहां एक संक्षिप्त समारोह में हिंदू धर्म में फिर से धर्मांतरण किया गया। ये लोग एक दशक से अधिक समय तक ईसाई रहे.देईवनयागी, उनके पति शेखर, अन्नाकिली और उनके पति राजेंद्रन, लक्ष्मी और उनके पति जयरमन वो दंपति थे जो संक्षिप्त समारोह में फिर से हिंदू बने. उनके अलावा जमुना, नागम्मा और मौली वेलु अन्य हैं जिन्होंने हिंदू धर्म में वापसी की.
वे सभी यहां उपनगरीय मिंजूर इलाके में रहते हैं और निर्माण श्रमिक हैं. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणोश की संक्षिप्त पूजा के बाद उनके उपर गंगाजल और हल्दी युक्त चावल छिडका गया. हिंदू मक्कल कात्ची के राज्य महासचिव राम रविकुमार के नेतृत्व में समारोह और प्रार्थना आयोजित की गई.