मोबाइल पर सेवाएं देने की तरकीब निकालें आइटी विशेषज्ञ : प्रधानमंत्री
गांधीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आइटी विशेषज्ञों से ऐसे उपाय ढूंढने की आज अपील की जिससे यथा संभाव अधिक से अधिक प्रशासनिक सेवाओं को मोबाइल के जरिए जनता को सुलभ कराया जा सके. मोदी ने ई-प्रशासन पर 18वें राष्ट्रीय सम्मेलन को ट्विटर के जरिए संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ मेरा आपसे अनुरोध है कि […]
गांधीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आइटी विशेषज्ञों से ऐसे उपाय ढूंढने की आज अपील की जिससे यथा संभाव अधिक से अधिक प्रशासनिक सेवाओं को मोबाइल के जरिए जनता को सुलभ कराया जा सके.
मोदी ने ई-प्रशासन पर 18वें राष्ट्रीय सम्मेलन को ट्विटर के जरिए संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ मेरा आपसे अनुरोध है कि मोबाइल के जरिए जितनी अधिक सेवाएं देना संभव हो सके, उनके लिए उपाय तलाशें. आइये दुनिया को अपने मोबाइल फोन में ले आएं.’’ प्रधानमंत्री ने पहली बार एक बड़े जन समूह को संबोधित करने के लिए संक्षिप्त वक्तव्यों का आदान-प्रदान करने वाली सोसल नेटवकिर्ंग इंटरनेट साइट ‘ट्वीटर’ का इस्तेमाल किया है.
मोदी ने कहा कि ई-प्रशासन उनकी महत्वाकांक्षी ‘डिजिटल इंडिया’ परियोजना का एक अहम हिस्सा है और भारत के विकास की यात्र के आकार और रफ्तार को देखते हुए नवीनतम प्रौद्योगिकी का अधिकतम एवं विवेकपूर्ण उपयोग करने की आवश्यकता है. ट्विटर पर उनकी बातों को यहां महात्मा मंदिर में एक बड़े स्क्रीन पर दिखाया गया जहां आइटी उद्योग के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न क्षेत्र के दिग्गज लोग मौजूद थे.
अपनी ‘डिजिटल इंडिया’ परियोजना पर मोदी ने कहा कि ई-प्रशासन इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. ‘‘केंद्र भारत को डिजिटल तौर पर एक सशक्त समाज और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने की दृष्टि से डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुङो यह भी विश्वास है कि प्रौद्योगिकी और ई प्रशासन से प्रक्रिया आसान होगी और कई ऐसी बाधाएं दूर होंगी जिनसे विकास की गति मंद रही है.’’