अनुचित और निराधार है राहुल के खिलाफ जयंती की टिप्पणी : जयराम रमेश
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन द्वारा मंत्रालय के कामकाज में राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बारे में लगाये गये आरोपों को निराधार करार दिया. नटराजन से ठीक पहले जयराम रमेश भी उसी सरकार में पर्यावरण मंत्री थे. रमेश ने यहां एक बयान में कहा, जयंती […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन द्वारा मंत्रालय के कामकाज में राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बारे में लगाये गये आरोपों को निराधार करार दिया. नटराजन से ठीक पहले जयराम रमेश भी उसी सरकार में पर्यावरण मंत्री थे.
रमेश ने यहां एक बयान में कहा, जयंती नटराजन से ठीक पहले तकरीबन 25 महीने तक पर्यावरण मंत्री रहने के नाते मैं पूरी ईमानदारी से यह कह सकता हूं कि राहुल गांधी ने किसी मौके पर मुझे प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से कभी यह नहीं कहा कि मेरे मंत्री पद की जिम्मेदारी के निर्वहन में मुझे क्या करना है और क्या नहीं करना है.
रमेश ने कहा, राहुल के खिलाफ उनके आरोप न सिर्फ पूरी तरह से अनुचित हैं बल्कि यह विचलित कर देनेवाले और निराधार भी हैं. जयराम रमेश की यह टिप्पणी नटराजन द्वारा कांग्रेस पार्टी छोडने और यह दावा करने के बाद आयी है कि उन्होंने बडी परियोजनाओं के पर्यावरण मंजूरी पर राहुल गांधी के निर्देशों का पालन किया लेकिन पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा उनकी उपेक्षा, तिरस्कार और अपमान किया गया.
आज दोपहर चेन्नई में जल्दबाजी में बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में नटराजन ने कहा था कि ‘मैंने सभी पर्यावरण मुद्दों पर केवल पार्टी लाइन और नियम पुस्तिका का पालन किया. मैंने लोगों के वन से जुडे अधिकारों और वेदांता जैसे मामलों में आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए काम किया. मैंने अपनी ओर से कुछ गलत नहीं किया.’
जयंती ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी के निर्देश पर पर्यावरण मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद राहुल गांधी के कार्यालय ने उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए गलत खबरें फैलाईं.