नरेगा में घोटाला करने पर नौ वनाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज
अंबाला : हरियाणा सतर्कता ब्यूरो ने नरेगा योजना के तहत अंबाला जिले में पार्कों के विकास और पौधरोपण के कार्य में 4.99 करोड रुपयों की कथित अनियमिता के चलते नौ वनाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तीन दिन पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले मे मामला दर्ज करने की अनुमति दी थी […]
अंबाला : हरियाणा सतर्कता ब्यूरो ने नरेगा योजना के तहत अंबाला जिले में पार्कों के विकास और पौधरोपण के कार्य में 4.99 करोड रुपयों की कथित अनियमिता के चलते नौ वनाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तीन दिन पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले मे मामला दर्ज करने की अनुमति दी थी जो पिछले कई सालों से टाली जा रही थी.
सतर्कता ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि जगमोहन शर्मा, गोकुल शर्मा, राजेश राणा, प्रशांत शर्मा, विनोद कुमार, कल्याण शर्मा, दीपक कुमार, चंदर मोहन और सुरेंदर कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं और भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम की धारा 13 (1) (डी) के तहत कल रात मामला दर्ज किया गया.
सतर्कता ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक मदन लाल ने बताया कि मामला दर्ज किए जाने के बाद इस संबंध में जांच की जा रही है. फिलहाल अभी इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.