लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने बुधवार को पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के निर्णय की सराहना करते हुए यूपी को भी चार राज्यों में बांटने की मांग केंद्र सरकार से की. इसके साथ ही उन्होंने यूपी की खराब कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर फिर से निशाना साधा. मायावती ने कहा है कि सूबे के सीएमको राज्य की खराब कानून व्यवस्था का जिक्र करने के मामले में मुझे नहीं सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को यूपी आने से रोंकना चाहिए क्योंकि मुलायम सिंह यादव ने भी यूपी की खराब कानून व्यवस्था का सवाल उठाया था. यही नहीं मुलायम सिंह ने तो अखिलेश को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पदचिन्हों पर चलते हुए यूपी की कानून व्यवस्था को सुधारने की सलाह भी दी थी.
यहां अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए मायावती ने पृथक तेलंगाना राज्य के गठन को केंद्र सरकार का देर से लिया सही कदम बताया. मायावती के अनुसार तेलंगाना के गठन से क्षेत्र का विकास अच्छी तरीके से होगा. जनता को इसका लाभ मिलेगा. पृथक तेलंगाना के गठन का बसपा समर्थन करती है. मायावती ने कहा कि बसपा ने हमेशा से ही छोटे-छोटे राज्यों के गठन का समर्थन किया है. इसके तहत ही यूपी को चार राज्यों में बांटने का निर्णयं उनकी सरकार ने लिया था. मायावती के अनुसार केंद्र सरकार को यूपी जैसे विशाल राज्य को चार राज्यों में बांटने पर विचार करना चाहिए, ताकि यूपी का विकास हो सके. यूपी के विकास के लिए बसपा केंद्र सरकार से मांग करती है कि वह यूपी के पुनर्गठन पर विचार करे. बसपा प्रमुख ने यह भी कहा है कि यूपी कोटे से केंद्र में मंत्री बने नेता यूपी को चार पृथक राज्यों में बांटने के लिए हवाई बयान देने के बजाए केंद्र सरकार पर दबाव बनाए.
केंद्र सरकार दुर्गा के मामले में हस्तक्षेप करे
मायावती ने सूबे की कानून व्यवस्था का फिर से जिक्र किया और कहा कि राज्य में गुण्डे और माफिया का राज है. ईमानदार अधिकारी इन लोगों का शिकार हो रहे हैं. नोएडा में तैनात आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ऐसे ही अराजक लोगों का शिकार हुई है. मायावती आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन को गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि सूबे के राज्यपाल और केंद्र सरकार को दुर्गा के मामले में हस्तक्षेप कर उसे न्याय दिलाना चाहिए अन्यथा यूपी में ईमानदार अधिकारियों का काम करना ही मुश्किल हो जाएगा. मायावती के अनुसार खनन माफिया के दबाव में प्रदेश सरकार ने दुर्गा को निलंबित किया है. दुर्गा का निलंबन तत्काल खत्म होना चाहिए. यूपी की खराब कानून व्यवस्था को लेकर की गई उनकी टिप्पणी पर अखिलेश यादव द्वारा उन्हें (मायावती) को यूपी ना आने की दी गई सलाह को मायावती ने बचकानी बयानबाजी बताया. उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश मुझे इस मामले में राय ना दें क्योंकि मैंने यूपी में कानून का राजकायम कर गुण्डों को जेल भिजवाना था. बेहतर हो वह अपने पिता (मुलायम सिंह यादव) की सलाह मान कर यूपी की खराब कानून व्यवस्था को बेहतर करने में जुटे. मायावती ने राज्यपाल से फिर यह आग्रह किया कि वह सूबे की खराब कानून व्यवस्था का संज्ञान लेकर अखिलेश सरकार को बर्खास्त करने की संस्तुति राष्ट्रपति से करें.