तेलंगाना फैसला : रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश में बंद

हैदराबाद : आंध्रप्रदेश से अलग कर तेलंगाना बनाए जाने के कांग्रेस और संप्रग के फैसले के खिलाफ रायलसीमा और तटीय आंध्रप्रदेश के क्षेत्रों में आहूत बंद से आम जनजीवन प्रभावित हुआ.इस दौरान शैक्षिक संस्थान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सरकारी, आंध्रप्रदेश सड़क परिवहन निगम :एपीएसआरटीसी: की सेवाएं रायलसीमा और तटीय आंध्रप्रदेश के कडप्पा, चित्तूर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 12:33 PM

हैदराबाद : आंध्रप्रदेश से अलग कर तेलंगाना बनाए जाने के कांग्रेस और संप्रग के फैसले के खिलाफ रायलसीमा और तटीय आंध्रप्रदेश के क्षेत्रों में आहूत बंद से आम जनजीवन प्रभावित हुआ.इस दौरान शैक्षिक संस्थान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सरकारी, आंध्रप्रदेश सड़क परिवहन निगम :एपीएसआरटीसी: की सेवाएं रायलसीमा और तटीय आंध्रप्रदेश के कडप्पा, चित्तूर, विशाखापत्तनम और कृष्णा जैसे जिलों में रद्द रही.

एकीकृत आंध्रप्रदेश का समर्थन कर रहे विभिन्न संगठनों ने आंध्रप्रदेश को दो हिस्सों में बांटने के कांग्रेस के फैसले के खिलाफ क्षेत्र में बंद का आह्वान किया.

एकीकृत आंध्रप्रदेश के समर्थकों की जिलों में रैली और अन्य तरीके से विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने की योजना है. प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए हैं और विभिन्न जगहों पर आरटीसी की बसों को रोक दिया.

बहरहाल, सुबह के कुछ घंटे के दौरान दोनों क्षेत्रों से हिंसा की किसी घटना की जानकारी नहीं मिली है, हालांकि दोनों क्षेत्रों में निराशा का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version