17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिस्र में आईएसआईएस संबद्ध आतंकी संगठन ने 32 लोगों की हत्या की, ज्यादातर सैनिक

काहिरा:: मिस्र के उत्तर सिनाई में हाल ही में इस्लामिक स्टेट के प्रति निष्ठा रखने वाले एक आतंकवादी संगठन के सिलसिलेवार हमलों में 27 सैनिकों समेत 32 लोग मारे गए एवं 60 अन्य घायल हो गए. राष्ट्रपति अब्दुल फतह एल सीसी अपनी विदेश यात्रा बीच में खत्म कर लौट आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि […]

काहिरा:: मिस्र के उत्तर सिनाई में हाल ही में इस्लामिक स्टेट के प्रति निष्ठा रखने वाले एक आतंकवादी संगठन के सिलसिलेवार हमलों में 27 सैनिकों समेत 32 लोग मारे गए एवं 60 अन्य घायल हो गए. राष्ट्रपति अब्दुल फतह एल सीसी अपनी विदेश यात्रा बीच में खत्म कर लौट आए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि कल रात से आतंकवादियों ने कई रॉकेट दागे और एक कार बम हमला किया जिनमें 27 सैनिकों एवं पांच आम नागरिकों की मौत हो गयी. मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं जिनमें एक छह महीने का था. सरकारी टीवी और अहराम अरेबिक समाचार वेबसाइट ने खबर दी कि प्रांतीय राजधानी अल अरीश में स्थित उत्तर सिनाई सुरक्षा निदेशालय के मुख्यालय, एक समीपवर्ती सैन्य अड्डे, एक होटल और कई सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाया गया.
सरकारी टीवी ने अपनी खबर में कहा, ‘‘आतंकियों ने मोर्टार दागे और कार बमों का इस्तेमाल किया.’’ राष्ट्रपति अब्दुल फतह एल सीसी हमले की खबर के बाद इथोपिया का दौरा बीच में छोडकर वापस लौट आए हैं. वह वहां अफी्रकी संघ के एक सम्मेलन में शामिल होने के लिए गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें