11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्रिमंडल में फेरबदल पर चांडी करेंगे आलाकमान से बातचीत

तिरुवनंतपुरम : कांग्रेस की केरल इकाई के अध्यक्ष रमेश चेन्नितला को शामिल कर राज्यमंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल पर नहीं बन रही सहमति के बीच मुख्यमंत्री ओमन चांडी पार्टी आलाकमान से दिल्ली में कल फिर बातचीत करेंगे. मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में साप्ताहिक बीफ्रिंग के दौरान चांडी ने संवाददाताओं से कहा, मैं कल दिल्ली […]

तिरुवनंतपुरम : कांग्रेस की केरल इकाई के अध्यक्ष रमेश चेन्नितला को शामिल कर राज्यमंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल पर नहीं बन रही सहमति के बीच मुख्यमंत्री ओमन चांडी पार्टी आलाकमान से दिल्ली में कल फिर बातचीत करेंगे.

मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में साप्ताहिक बीफ्रिंग के दौरान चांडी ने संवाददाताओं से कहा, मैं कल दिल्ली जाऊंगा. आलाकमान पहले ही मंत्रिमंडल फेरबदल पर चर्चा शुरु कर चुका है और अंतिम फैसला पार्टी नेतृत्व का होगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या चेन्नितला मंत्रिमंडल में शामिल होंगे, उन्होंने कहा यह आलाकमान को तय करना है.

सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल के फेरबदल में इसलिए देरी हो रही है क्योंकि सत्तारुढ़ एकीकृत लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) अबतक उपमुख्यमंत्री के पद को लेकर किसी निर्णय पर पहुंच नहीं पाया है.

चांडी ने कहा, मोर्चा में मुख्य घटक होने के नाते कांग्रेस सहयोगी दलों को विश्वास में लेने के बाद कोई फैसला करेगी. उन्होंने कहा कि वह पहले ही आईयूएमएल, जनता दल सेकुलर, केसीएम, केसी जे और आरएसएपी जैसे घटकों दलों के साथ चर्चा कर चुके हैं.

उन्होंने कहा कि अन्य छोटे दलों के साथ भी बातचीत होगी. उन्होंने इस आरोप का खंडन किया कि कांग्रेस मोर्चा के छोटे दलों को नजरअंदाज कर रही है.मुख्यमंत्री ने सौर घोटाला के बारे में किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया.

मंत्रिमंडल में फेरबदल को कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ सरकार की छवि सुधारने के प्रयास के रुप में देखा जा रहा है क्योंकि सरकार सौर घोटाले को लेकर माकपा की अगुवाई वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के निशाने पर है और स्वयं मुख्यमंत्री कार्यालय पर इसका साया मंडरा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें