Loading election data...

खुशखबरी : पुलिस विभाग में बिना इंटरव्यू सीधे भर्ती

चंडीगढ़ : यदि आपकी दिली तमन्ना पुलिस में जाने की है तो यह खबर आपके लिए है. खबरों की माने तो हरियाणा पुलिस में सिपाहियों के 11000 और उप-निरीक्षक के 400 पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है जिसके अनुसार राज्य सरकार ने केंद्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 9:25 AM

चंडीगढ़ : यदि आपकी दिली तमन्ना पुलिस में जाने की है तो यह खबर आपके लिए है. खबरों की माने तो हरियाणा पुलिस में सिपाहियों के 11000 और उप-निरीक्षक के 400 पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है जिसके अनुसार राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत कार्यरत पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के सिफारिशों के मुताबिक, सीधी भर्ती के लिए पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया प्रणाली अपनाने का फैसला किया है.

भर्ती प्रक्रिया में आये युवकों का इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट नहीं लिया जाएगा. योग्य कैंडीडेट की फिजिकल फिटनेस की जांच की जाएगी साथ ही सहनशीलता का भी टेस्ट लिया जाएगा जिसके आधार पर नंबर दिए जायेंगे.

फिजिकल फिटनेस के लिए दौड़ में समय के रिकार्ड के लिए आरएफआइडी चिप टाइमिंग तकनीक का प्रयोग किया जाएगा. फिजिकल फिटनेस और माप में पास होने के बाद कैंडीडेट्स को 100 अंकों की प्रतियोगिता परीक्षा देनी होगी. उत्तर पुस्तिकाओं के आंकलन के लिए ओएमआर स्कैनिंग तकनीक का प्रयोग होगा.

हरियाणा सरकार युवकों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही है. भाजपा ने चुनाव के पहले ही बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा कर चुकी है जिसपर वह खरी उतरती दिख रही है.

Next Article

Exit mobile version