नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में रैली करेंगे. चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी आज चुनाव प्रखर की शुरुआत करते हुए आज पहली रैली पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में करेंगे.
अंतिम समय में किरण बेदी को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाने के बाद जहां भाजपा के अपने ही खेमे में बवाल मचा हुआ है, वहीं विरोधी भी भाजपा को घेरने का कोई मौका छोड़ नहीं रहे हैं. नरेंद्र मोदी की रैली में ही आज भाजपा का चुनावी घोषणापत्र भी जारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
मोदी कड़कड़डूमा के सीबीडी मैदान में दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम की रैली के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को भारी भीड़ जुटाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रधानमंत्री की रैली के अलावा आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली में जीत पक्की करने के लिए अपने कैबिनेट के कई मंत्रियों को दिल्ली के प्रचार-प्रसार का जिम्मा सौंप दिया है. मोदी की ओर से सभी को निर्देश दिया गया है कि वे चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी विरोधी पर व्यक्तिगत हमला नहीं करेंगे और केवल सकारात्मक प्रचार पर ध्यान देंगे.
आप पार्टी और कांग्रेस किरण बेदी को सीएम प्रत्याशी बनाने के बाद से ही भाजपा पर हमले तेज कर दिये हैं. राजनाथ तुगलकाबाद, बदरपुर और ओखला में प्रचार करेंगे. बीजेपी ने दिल्ली में अपने दिग्गज नेताओं को प्रचार में उतारा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की आज शाम 6.30 बजे बवाना और 7.15 बजे रिठाला में चुनावी सभाएं करेंगे.