16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Assam Flood and Landslide: असम में भू-स्खलन से तीन लोगों की मौत, बाढ़ का अलर्ट, देखें PICS

Assam Flood and Landslide: राज्य के अन्य हिस्सों से रेल और सड़क संपर्क टूट गया है. कई स्थानों पर अचानक आयी बाढ़ (Assam Flood) और भू-स्खलन (Assam Landslide) से पहाड़ी जिला प्रभावित हो गया है.

Assam Flood and Landslide: असम के दीमा हसाओ जिला में भू-स्खलन (Landslide) में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी है. एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) द्वारा शनिवार रात जारी बुलेटिन के अनुसार, दीमा हसाओ के हाफलोंग राजस्व क्षेत्र में एक महिला सहित तीन लोगों की जान चली गयी.

Undefined
Assam flood and landslide: असम में भू-स्खलन से तीन लोगों की मौत, बाढ़ का अलर्ट, देखें pics 6
इन इलाकों में हुई भू-स्खलन की घटनाएं

राज्य के अन्य हिस्सों से रेल और सड़क संपर्क टूट गया है. कई स्थानों पर अचानक आयी बाढ़ (Assam Flood) और भू-स्खलन (Assam Landslide) से पहाड़ी जिला प्रभावित हो गया है. एएसडीएमए ने कहा कि न्यू कुंजंग, फियांगपुई, मौलहोई, नामजुरंग, दक्षिण बगेतार, महादेव टीला, कालीबाड़ी, उत्तरी बगेतार, सिय्योन और लोदी पंगमौल गांवों से भू-स्खलन की सूचना मिली है. यहां करीब 80 घर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

Undefined
Assam flood and landslide: असम में भू-स्खलन से तीन लोगों की मौत, बाढ़ का अलर्ट, देखें pics 7
रेल मार्ग अवरुद्ध

बयान में कहा गया है कि जटिंगा-हरंगाजाओ और माहूर-फाइडिंग में रेलवे मार्ग भू-स्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया था. गेरेमलाम्ब्रा गांव में माईबांग सुरंग तक पहुंचने से पहले भू-स्खलन के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की आशंका है.

Undefined
Assam flood and landslide: असम में भू-स्खलन से तीन लोगों की मौत, बाढ़ का अलर्ट, देखें pics 8
बाढ़ से 5 जिलों के 25 हजार लोग प्रभावित

एएसडीएमए ने आगे कहा कि असम के पांच जिलों में बाढ़ से लगभग 25,000 लोग प्रभावित हैं. सबसे बुरी तरह कछार क्षेत्र प्रभावित है, जिसमें 21,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. इसके बाद कार्बी आंगलोंग पश्चिम में लगभग 2,000 पीड़ित हैं और धेमाजी में 600 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. दो जिलों में स्थापित कुल 10 राहत शिविरों और वितरण केंद्रों में कम से कम 227 लोगों ने शरण ले रखी है.

Undefined
Assam flood and landslide: असम में भू-स्खलन से तीन लोगों की मौत, बाढ़ का अलर्ट, देखें pics 9
5 जिलों में बाढ़ का अलर्ट

कछार और होजई जिलों से सेना, अर्द्धसैनिक बलों, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), नागरिक प्रशासन और प्रशिक्षित स्वयंसेवकों द्वारा लगभग 2,200 लोगों को बचाया गया. गुवाहाटी के विभिन्न हिस्सों से जलभराव की घटनाएं सामने आयी हैं. एएसडीएमए ने अगले 12-72 घंटों के लिए कछार, करीमगंज, धेमाजी, मोरीगांव और नगांव जिलों के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी किया है.

Undefined
Assam flood and landslide: असम में भू-स्खलन से तीन लोगों की मौत, बाढ़ का अलर्ट, देखें pics 10

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें