जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश के 3 आतंकी ढेर, पूरा इलाका सील

जम्मू-कश्मीर अवंतीपोरा के त्राल इलाके में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े तीन अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया गया. सर्च अभियान अब भी जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2021 9:47 AM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गये हैं. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च अभियान जारी है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाबलों को त्राल के जंगल वाले इलाके में आतंकवादियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी.

इस जानकारी पर जब सुरक्षा बल वहां सर्च अभियान चला रहे थे तब आतंकवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सर्च अभियान मुठभेड़ में बदल गया. इस मुठभेड़ में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गये हैं. इनकी पहचान की जा रही है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से ट्वीट किया गया कि जम्मू-कश्मीर अवंतीपोरा के त्राल इलाके में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े तीन अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया गया. सर्च अभियान अब भी जारी है. इससे पहले ट्वीट में कहा गया था कि अवंतीपोरा के नागबेरन त्राल के वन क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में मुठभेड़ शुरू हो गयी है. पुलिस और सेना इसमें शामिल है.

Also Read: जम्मू-कश्मीर : अवंतीपोरा में मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को पुलवामा जिले के ख्रेव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के “हिट दस्ते” से जुड़े दो आतंकवादी मारे गये. शनिवार की मुठभेड़, मुठभेड़ों की एक श्रृंखला में नवीनतम थी क्योंकि सुरक्षा बलों ने घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया था, जिसमें इस साल अब तक 94 आतंकवादी मारे गये हैं. इस महीने शनिवार तक अलग-अलग अभियानों में आठ आतंकवादी मारे गये.

यह ऐसे समय में भी आया है जब जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक नेताओं पर हिंसा और हमलों में तेजी देखी जा रही है. इस महीने संदिग्ध आतंकवादी हमलों में एक पुलिसकर्मी और तीन राजनीतिक कार्यकर्ताओं सहित चार नागरिक मारे गये हैं. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से आतंकवादी लगातार सक्रिय हैं, लेकिन सुरक्षा बल उन्हें किसी भी प्रकार मौका नहीं दे रहे हैं. आतंकवाद प्रभावित जिलों पर सेना और कश्मीर पुलिस की विशेष नजर है. इन इलाकों में लगातार पुलिस की गश्त जारी है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version