16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र: भिवंडी में इमारत ढहने से अबतक 3 लोगों की मौत , सीएम ने की घायलों से मुलाकात, मुआवजे की घोषणा

महाराष्ट्र के भिवंडी में एक जर्जर इमारत के ढहने से 22 लोग मलबे के नीचे दब गए, वहीं 12 लोगों को अबतक बाहर निकाला जा चुका है जिसमें 3 लोगों कीमौत हो गई है. वहीं इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है

महाराष्ट्र के भिवंडी में एक जर्जर इमारत के ढहने से 22 लोग मलबे के नीचे दब गए, वहीं 12 लोगों को अबतक बाहर निकाला जा चुका है जिसमें 3 लोगों कीमौत हो गई है. वहीं इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि घायलों के इलाज का खर्च भी राज्‍य सरकार वहन करेगी.


भिवंडी के वालपाड़ा स्थित वर्धमान कंपाउंड में हुआ हादसा 

यह हादसा भिवंडी के कैलासनगर (वालपाड़ा) स्थित वर्धमान कंपाउंड में दोपहर में हुआ. जानकारी के मुताबिक, इमारत की दूसरी मंजिल पर 3 से 4 परिवार रहते थे. वहीं इमारत की निचली मंजिल पर मजदूर काम कर रहे थे. इमारत के मलबे में करीब 22 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई थी.

मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भिवंडी में इमारत गिरने की घटना पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही उन्‍होंने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये देने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने सरकारी खर्च पर घायलों का इलाज कराने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रशासन को यह भी निर्देश दिया कि पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और अन्य बचाव दल बचाव कार्य ठीक से करें और घायलों को तुरंत अस्पतालों में पहुंचाया जाए और इलाज शुरू किया जाए. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी भिवंडी में इमारत गिरने की घटना पर दुख जताया है और मृतकों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने इस घटना में घायल हुए लोगों को शीघ्र राहत मिलने की कामना की है

मात्र 14 पुरानी थी इमारत, मालिक गिरफ्तार 

एसीपी भिवंडी किशोर खैरनारे ने कहा कि यह इमारत 14 साल पुरानी इमारत है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान चलाया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि अभी भी 8 से 10 लोग फंसे हुए हैं. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 40 साल के नवनाथ सावंत और 26 साल की लक्ष्‍मीदेवी रवि महतो शामिल हैं. मलबे में दबे दोनों शवों को निकालकर भिवंडी पुलिसकर्मियों को सौंपा गया है. भिवंडी के नर्पोली पुलिस स्‍टेशन के अधिकारी मदन वल्‍लाह ने बताया कि इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर एक फैक्‍ट्री थी. वहीं पहले और दूसरी मंजिल पर परिवार रहते थे. हादसे के वक्‍त परिवार के कुछ लोग काम पर गए थे. पुलिस ने इमारत मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें