22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IAS कोचिंग में तीन छात्रों की मौत: बेसमेंट को बना दिया लाइब्रेरी…! 8 प्वाइंट्स में जानिए कैसे किया गया गड़बड़झाला

IAS Coaching: दिल्ली में हुए कोचिंग हादसे से छात्रों में उबाल है. 3 स्टूडेंट्स की मौत के बाद गुस्साए छात्रों ने करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क जाम कर दिया. छात्र सड़क ही बैठ गये. जिससे पूरा ट्रैफिक जाम हो गया. बता दें, कोचिंग सेंटर ने दस्तावेजों में हेरफेर कर बेसमेंट को लाइब्रेरी बना दिया था.

IAS Coaching: दिल्ली के राउ आईएएस कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत से छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है. मौत से गुस्साए छात्रों ने करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे की सड़क को जाम कर दिया है. छात्रों ने सड़क पर बैठकर पूरी ट्रैफिक को रोक दिया. सभी छात्र न्याय की मांग कर रहे हैं. बता दें, शनिवार शाम को बारिश से ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ आईएएस ( RAU’s IAS) कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था, जिससे तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जिसके बाद तीन छात्रों के शव और एक दर्जन से ज्यादा अन्य छात्रों को रेस्क्यू किया गया. छात्रों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली के करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

UPSC के 3 छात्रों की मौत मामले में कोचिंग के मालिक-कॉर्डिनेटर गिरफ्तार, देखें वीडियो

कहां किया गया गड़बड़झाला

  • भारी बारिश के बाद शनिवार को कोचिंग सेंटर ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई.
  • कोचिंग सेंटर ने दस्तावेजों में हेरफेर कर बेसमेंट को भंडारण कक्ष के रूप में दिखाया हुआ था, जबकि इसका इस्तेमाल पुस्तकालय के रूप में किया जा रहा था.
  • भवन योजना और दमकल विभाग के एनओसी के मुताबिक कोचिंग संस्थान ने गलत तरह से यह दर्शाया था कि बेसमेंट का उपयोग पार्किंग और भंडारण कक्ष के रूप में किया जा रहा था.
  • तीन मंजिला कोचिंग सेंटर की भवन योजना को दिल्ली नगर निगम (MCD) के संबंधित विभाग ने 2021 में मंजूरी दी थी.
  • कोचिंग सेंटर बेसमेंट को अवैध रूप से लाइब्रेरी के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था.
  • एमसीडी के एक अधिकारी ने कहा कि कोचिंग सेंटर के भवन निर्माण प्रमाण पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा है कि बेसमेंट का उपयोग केवल पार्किंग और भंडारण के लिए ही किया जा सकता है.
  • दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने हादसे के बाद कहा कि कोचिंग सेंटर ने दमकल विभाग को भी बेसमेंट के बारे में इसी तरह की जानकारी दी थी, जिससे कई मानदंडों का उल्लंघन हुआ है.
  • अतुल गर्ग ने यह भी कहा कि इमारत के पास अग्निशमन एनओसी है, लेकिन एनओसी में उन्होंने बेसमेंट को भंडारण कक्ष के रूप में दिखाया था. संस्थान का प्रबंधन उसी कमरे का उपयोग कक्षा या पुस्तकालय के रूप में कर रहा था, जो एनओसी का उल्लंघन है.

सबसे बड़ी खामी यह था कि बेसमेंट से पानी निकालने का कोई रास्ता नहीं था.

कई इमारतें हादसे के मुहाने पर हैं खड़ी
वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस से कहा है कि इस इलाके में कई और कोचिंग सेंटर भी हैं, जिनका संचालन बेसमेंट से किया जा रहा है. दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने भवन उपनियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और यह पता लगाने के निर्देश जारी किए हैं कि क्या इस घटना के लिए कोई एमसीडी अधिकारी जिम्मेदार है.

घटना के बाद पुलिस और सरकार ने लिया एक्शन

  • पुलिस ने घटना के बाद एक केस दर्ज किया है. आरोपियों पर पुलिस ने धारा 105, 106(1), 152, 290 और 35 के तहत मामला दर्ज किया है.
  • पुलिस ने कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और कॉर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की गहन जांच की जा रही है. ​​​​​​फोरेंसिक टीम ने कई सबूत इकट्ठे किए हैं.
  • हादसे के बाद दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने के आदेश दिए. एक दिन में सरकार ने घटना की रिपोर्ट भी मांगी है.
  • इसके अलावा दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने उन सभी कोचिंग सेंटर के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का निर्देश दिया है जो बेसमेंट में व्यावसायिक काम कर रहे हैं.
28071 Pti07 28 2024 000199B
Ias coaching: कोचिंग हादसे के बाद छात्रों ने छेड़ा विरोध प्रदर्शन, किया सड़क जाम

बीजेपी ने AAP पर बोला जोरदार हमला
राजेंद्र नगर हादसा मामले में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि AAP सरकार ने दिल्ली को क्या बना दिया है. आम सरकार दिल्ली को झीलों का शहर बनाना चाहते थे, लेकिन बेसमेंट में डूबने से 3 छात्रों की मौत हो गई. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह है देश की राजधानी में अरविंद केजरीवाल का मॉडल . उन परिवारों से पूछिए जिन्होंने अपने छोटे बच्चे खो दिए, उन पर क्या बीत रही होगी जो उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कोचिंग सेंटरों में भेज रहे थे कौन जानता था कि वे उन्हें खो देंगे? वे इस तरह की राजनीति कर रहे हैं.

मंत्री विधायक को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए- वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने हादसे को लेकर आम पर तीखा हमला करते हुए कहा कि AAP सरकार के भ्रष्टाचार के कारण तीन छात्रों की जान चली गई. आप मंत्री, आप विधायक को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली अग्निशमन सेवा, नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली निगम को शोक संतप्त परिवारों के लिए दिल्ली सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की घोषणा की जानी चाहिए. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: मनु भाकर ने पेरिस में रचा इतिहास, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई, परिवार में जश्न

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें