Jammu Kashmir Encounter: बडगाम में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद बरामद

Jammu Kashmir Budgam Encounter: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. प्रदेश के बडगाम के जोलवा इलाके में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2022 9:37 AM

Jammu Kashmir Budgam Encounter: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. प्रदेश के बडगाम के जोलवा इलाके में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ (Budgam Encounter) में जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. वहीं, मुठभेड़ के बाद कश्मीर के आईजीपी ने मुठभेड़ (Budgam Encounter) के बारे में जानकारी देते हुए कहा मारे गये आतंकियों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि आतंकियों के पास से हथियार, गोला बारूद समेत विस्फोटक और अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं.

इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. चांदगाव इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था. मारे जाने वालों में एक पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल था. सुरक्षाबलों को इनके पास से 2 एम-4 कार्बाइन और 1 एके सीरीज की राइफल मिली थी. दरअसल, सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे है. जिसकी तलाश में जवानों ने सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान से घबराकर आतंकी फायरिंग करने लगे थे.

एक माह में 7 पाकिस्तानियों समेत 29 आतंकी ढेर: बता दें, जम्मू कश्मीर में इन दिनों आतंकी गतिविधियां काफी बढ़ गई है. बीते बुधवार को कुलगाम के मिरहामा में पाकिस्तानी जैश कमांडर समेत तीन आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था. साल 2021 के दिसंबर में ही सुरक्षाबलों ने सात पाकिस्तानी आतंकी समेत 29 आतंकवादियों को मार गिराया है.

गौरतलब है कि, सीधी लड़ाई में हर बार मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान आतंकियों के जरिए भारत में हिंसा फैलाने की कोशिश करता रहा है. पीओके समेत अपनी सरजमीं का इस्तेमाल वो आतंकियों के लिए करता है. वो आतंकियों को ट्रेनिंग के साथफंड भी मुहैया कराता है. बीते कुछ दिनों पहले वो लगातार ड्रोन भेजकर सीमा पार की जासूसी करता था. हालांकि देश के चौकस जवानों ने हर बार सीमापार से आये ड्रोन को गिरा दिया है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version