Coronavirus : एक महीने में 3 से 649, देश में ऐसे बढ़े कोरोना के मरीज
कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भारत में इस खतरनाक वायरस से 600 से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि भारत अभी दूसरे चरण में है. गुरुवार की सुबह तक स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हो गयी है. कोरोना की वजह से अब तक देश में 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं.भारत में इस खतरनाक वायरस से 600 से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि भारत अभी दूसरे चरण में है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हो गयी है. कोरोना की वजह से अब तक देश में 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
दुनियाभर में अब तक 2.65 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 21 हजार से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. भारत ने समय रहते सहीं कदम उठाया और पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया.
आइये जानते है भारत में कब -कब कितने मरीजों की संख्या बढ़ी
बता दें, सबसे पहले 1 मार्च को केरल में कोरोना के 3 मामले सामने आए थे. इसके बाद 2 मार्च को तीन और नए मामले सामने आए. 2 मार्च के बाद कोरोना ने भारत में पैर पसारना शुरू किया . 5 मार्च को 29 मामले सामने आए. इसके बाद कोरोना भारत में ऐसे फैला की अब तक रूका नहीं आए दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
1 मार्च – 3 मामले
2 मार्च- 6
5 मार्च- 29
6 मार्च – 30
7 मार्च- 31
8 मार्च – 34
9 मार्च – 39
10 मार्च- 45
2 मार्च -60
13 मार्च-76
14 मार्च-81
15 मार्च-98
16 मार्च-107
17 मार्च-114
18 मार्च-151
19 मार्च-173
20 मार्च-236
21 मार्च-315
22 मार्च-396
23 मार्च-480
24 मार्च-519
25 मार्च-606
26 मार्च दोपहर तक- 649 मामले सामने आये हैं.