Assam News: लखीपुर के विधायक अफसरों को धमकाते हैं, करते हैं अपमानित, सीएम को लिखी सामूहिक चिट्ठी

शिकायत करने वाले सभी 30 अधिकारी कछार जिला में पदस्थापित हैं. इन्होंने कछार के जिलाधिकारी के माध्यम से अपनी शिकायत मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री को भेजी है. इसमें कहा गया है कि लखीपुर के विधायक सरकारी अधिकारियों को बेइज्जत करते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2022 5:32 PM

Assam News: असम सिविल सर्विस (ACS) के 30 अधिकारियों ने मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक की दबंगई की शिकायत की है. असम सिविल सर्विस के इन अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में कहा गया है कि लखीपुर विधानसभा के भाजपा विधायक कौशिक राय उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं, उन्हें अपमानित करते हैं और सरकारी कर्मचारियों को धमकियां देते हैं.

इन अधिकारियों ने लिखी चिट्ठी

शिकायत करने वाले सभी 30 अधिकारी कछार जिला में पदस्थापित हैं. इन्होंने कछार के जिलाधिकारी के माध्यम से अपनी शिकायत मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री को भेजी है. इसमें कहा गया है कि लखीपुर के विधायक सरकारी अधिकारियों को बेइज्जत करते हैं. बाढ़ राहत कार्यों के लिए तैनात जिन अधिकारियों ने शिकायत की है, उनके नाम डॉ दीपांकर नाथ (सोनाई रेवेन्यू सर्किल में पदस्थ एसीएस ऑफिसर), बिकास छेत्री (सोनाई रेवेन्यू सर्किल में पदस्थापित एएलआरएस, सर्किल ऑफिसर (ए), हुसैन मोहम्मद मोबिन (एएलआरएस, बीडीओ, सोनाई) हैं.

सोनाई के बीडीओ की होनी चाहिए पिटाई- विधायक ने कहा

इन अधिकारियों ने कहा है कि ये लोग कछार के गार्जियन मिनिस्टर के साथ बाढ़ की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में कछार के जिला भाजपा अध्यक्ष, सोनाई के पूर्व भाजपा विधायक, पंचायत सदस्य, भाजपा के नेता और कार्यकर्ता बैठक में शामिल थे. बाढ़ राहत दल जब गोविंदनगर शिवबाड़ी हाई स्कूल में पहुंचा, तो लखीपुर के विधायक ने कहा कि सोनाई के बीडीओ की जमकर पिटाई होनी चाहिए. उनके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए, जैसा 10 मार्च 2022 को उनके कार्यालय में उनके साथ हुआ था.

Also Read: Assam Flood News: असम में बाढ़, भू-स्खलन से अब तक 14 लोगों की मौत, मुख्य सचिव ने की बैठक
सर्किल ऑफिसर्स ने बाढ़ राहत का नहीं किया वितरण

विधायक के इस बयान के बाद पंचायतों के प्रतिनिधियों ने कहा कि सर्किल अधिकारियों को दंडित किया जाना चाहिए, क्योंकि उन लोगों ने सही तरीके से बाढ़ राहत का वितरण नहीं किया. इतना ही नहीं, पंचायतों के प्रतिनिधियों ने सरकारी अधिकारियों के लिए अपशब्द का भी इस्तेमाल किया. इन प्रतिनिधियों ने अधिकारियों को विपक्ष का एजेंड करार दिया. कहा कि सरकारी अधिकारी विपक्षी नेताओं के इशारे पर काम कर रहे हैं.


सर्किल ऑफिसर्स को कहा चावल चोर

अधिकारियों ने कहा है कि कप्तानपुर और रुपाईबाल ग्राम पंचायत के दौरे पर भी ऐसी ही घटना हुई. विधायक ने सोनाई रेवेन्यू सर्किल के सर्किल ऑफिसर्स को ‘चावल चोर’ कहकर पुकारा. विधायक ने डॉ दीपांकर नाथ को गालियां दीं. उनकी डिग्री पर सवाल खड़े किये. विधायक ने कहा कि किस हैसियत से वह अपने नाम के आगे डॉक्टर लिखते हैं. कैसे उन्होंने यह डिग्री हासिल की. लखीपुर के विधायक ने इसी तरह अन्य अधिकारियों को भी बेइज्जत किया.

Next Article

Exit mobile version