भाजपा सार्वजनिक मंच पर सवाल पूछ सकती थी : आप

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज कहा कि वह भाजपा के पांच सवालों का जवाब नहीं देगी क्योंकि वह पहले ही उसकी ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी को खुली बहस के लिए चुनौती दे चुकी है लेकिन वह इससे ‘भाग गईं.’ आप नेता आशुतोष ने कहा, ‘‘हमें बहस में क्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 4:20 PM

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज कहा कि वह भाजपा के पांच सवालों का जवाब नहीं देगी क्योंकि वह पहले ही उसकी ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी को खुली बहस के लिए चुनौती दे चुकी है लेकिन वह इससे ‘भाग गईं.

आप नेता आशुतोष ने कहा, ‘‘हमें बहस में क्यों शामिल नहीं होना चाहिए ? हमने खुली बहस के लिए किरण बेदी को चुनौती दी थी. वह इससे भाग गईं क्योंकि उनके पास चर्चा के लिए मुद्दा नहीं है. दिल्ली के बारे में उनके पास कोई विचार नहीं है और अब भाजपा सवाल पूछ रही है.’’ उन्होंने कहा कि बहस के मंच पर सवाल पूछे जाने चाहिए थे. आशुतोष ने कहा, ‘‘बात यह है कि आप ये सवाल सार्वजनिक बहस में लाखों लोगों के सामने पूछते. आपने इस पर सहमति क्यों नहीं जताई और अब आप सवाल पूछ रहे हैं.’’

Next Article

Exit mobile version