दिल्ली की चुनावी रैली में बोले नरेंद्र मोदी, दिल्ली की बर्बादी दूर करने आया हूं
नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी की दिल्ली के कड़कड़डूमा में आज पहली रैली थी. मोदी ने मंच पर पहुंच कर मंच पर उपस्थित लोगों का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री ने संबोधन के बाद कहा कि दिल्ली से दुनिया में देश […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
January 31, 2015 4:38 PM
नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी की दिल्ली के कड़कड़डूमा में आज पहली रैली थी. मोदी ने मंच पर पहुंच कर मंच पर उपस्थित लोगों का अभिवादन किया.
प्रधानमंत्री ने संबोधन के बाद कहा कि दिल्ली से दुनिया में देश की पहचान होती है. यह चुनाव हिंदुस्तान की छवि के लिए है. मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि आपने मुझे बुलाया है. मैं दिल्ली की सेवा करने आया हूं. दिल्ली में 15 साल से जो बर्बादी है उस बर्बादी को मैं दूर करने आया हूं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की कृष्णानगर सीट से दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है.
उन्होंने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ एक बार चल सकता है बार-बार नहीं. जनता एक बार गलती कर सकती है बार-बार नहीं. उन्होंने कहा कि यहां लोकसभा चुनाव में दूसरी पार्टियों की जमानत जब्त हो गयी लेकिन फिर भी वे भ्रम फैला रहे हैं . उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इस बार वे फिर भाजपा को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का अवसर देगी. उन्होंने दिल्ली में भाजपा की सीएम उम्मीदवार किरण बेदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेदी को यहां का चप्पा-चप्पा पता है. उनको लंबा प्रशासनिक अनुभव है. इसलिए हमें पूरा विश्वास है कि वह दिल्ली को नयी उंचाइयों पर ले जाएगी.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने सब्सिडी की चोरी पर ताला लगाया. उन्होंने कहा कि हम बयानबाजी नहीं करते लेकिन ऐसा कदम उठाते हैं कि भ्रष्टाचार पर नकेल कसे. उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में 11 करोड खाते खुल जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है. ओबामा यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर ओबामा सिर्फ आकर चले जाते तो विरोधी हमें नहीं छोडते. उन्होंने कहा कि अगर उनको लेकर हम विफल रहे होते या फिर हमसे थोड़ी सी भी चूक हुई होती तो विरोधी हमारी चमडी उधेड देते, हमारा बाल नोच लेते.
इसके पहले किरण बेदी ने भी इस रैली को संबोधित किया. किरण बेदी ने अपने भाषण में आप पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों के भरोसे को पूरा करुंगी. उन्होंने कहा कि हम महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है.इसके बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रैली को संबोधित किया. उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरकार में सत्ता संभालने के बाद आम लोगों को काफी राहत दी है. उन्होंने कहा कि हमने महंगाई कम की है और इससे हर परिवार के लोगों को हर माह 1500-4500 रुपये तक की बचत हो रही है.
उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन उपलब्धियों के बावजूद उनको यह सब नहीं दिखता क्योंकि उनकी आंखों में इटालियन चश्मा लगा हुआ है. पाकिस्तान मामले पर उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में पाकिस्तान की हालत पस्त हुई है. भले ही शुरुआत पाकिस्तान करता है लेकिन इसे अंजाम भारत की सेना करती है.
अगर पाकिस्तान गोली दागता है तो भारतीय सेना गोला से उसका जवाब देती है. उन्होंने आप पार्टी के संयोजक केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उनहोंने कहा कि केजरीवाल जो कहते हैं वह वो कभी नहीं करते हैं. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस का साथ वह कभी नहीं लेंगे लेकिन कांग्रेस के सहयोग से ही उनहोंने सरकार बनाया. इसके अलावा उन्होंने शीला दीक्षित पर केस नहीं करने को लेकर भी उसकी आलोचना की.
नरेंद्र मोदी की रैली में ही आज भाजपा का चुनावी घोषणापत्र भी जारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. पीएम की रैली के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को भारी भीड़ जुटाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रधानमंत्री की रैली के अलावा आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली में जीत पक्की करने के लिए अपने कैबिनेट के कई मंत्रियों को दिल्ली के प्रचार-प्रसार का जिम्मा सौंप दिया है. मोदी की ओर से सभी को निर्देश दिया गया है कि वे चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी विरोधी पर व्यक्तिगत हमला नहीं करेंगे और केवल सकारात्मक प्रचार पर ध्यान देंगे.
आप पार्टी और कांग्रेस किरण बेदी को सीएम प्रत्याशी बनाने के बाद से ही भाजपा पर हमले तेज कर दिये हैं. राजनाथ तुगलकाबाद, बदरपुर और ओखला में प्रचार करेंगे. बीजेपी ने दिल्ली में अपने दिग्गज नेताओं को प्रचार में उतारा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की आज शाम 6.30 बजे बवाना और 7.15 बजे रिठाला में चुनावी सभाएं करेंगे.