दुर्घटनाग्रस्त हुआ मिग-21, पायलट सुरक्षित

जामनगर: भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का मिग..21 लडाकू विमान जामनगर जिले के बीड गांव के नजदीक आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जबकि पायलट सुरक्षित निकलने में सफल रहा. जिले के पुलिस अधीक्षक नीरज बादगुजर ने बताया, ‘‘जामनगर शहर से 20 किलोमीटर दूर बीड गांव से सटे रसूलनगर इलाके में मिग..21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पायलट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 5:03 PM

जामनगर: भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का मिग..21 लडाकू विमान जामनगर जिले के बीड गांव के नजदीक आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जबकि पायलट सुरक्षित निकलने में सफल रहा.

जिले के पुलिस अधीक्षक नीरज बादगुजर ने बताया, ‘‘जामनगर शहर से 20 किलोमीटर दूर बीड गांव से सटे रसूलनगर इलाके में मिग..21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पायलट सुरक्षित तरीके से बाहर निकल गया और घटनास्थल के निकट जमा हुए समुद्र के पानी में उतर गया.’’ बादगुजर ने बताया कि पायलट घायल हो गया जिसे भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से वहां से ले जाया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
टिप्पणी के लिए वायुसेना का कोई अधिकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं हो पाया है. वर्ष 2012 में वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर बीड और समरथ गांवों के बीच इसी जगह पर टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे और नौ लोग मारे गए थे.राजस्थान के बाडमेर जिले में मंगलवार को एक मिग..27 लडाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

Next Article

Exit mobile version