आतंक विरोधी अभियानों में सैनिकों का कम से कम हताहत होना सुनिश्चित होगा : पर्रिकर

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि उन्होंने सेना को निर्देश दिया है कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियानों के दौरान जितना संभव हो सके यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई सैनिक हताहत न हो. उन्होंने कहा कि सेना इसको लेकर जरुरी ऐहतियात बरत रही है. पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 5:24 PM
नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि उन्होंने सेना को निर्देश दिया है कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियानों के दौरान जितना संभव हो सके यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई सैनिक हताहत न हो. उन्होंने कहा कि सेना इसको लेकर जरुरी ऐहतियात बरत रही है.
पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए कर्नल एम एन राय के परिवार से मुलाकात करने के बाद पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने परिवार को पूरी मदद का भरोसा दिलाया है.
उन्होंने कहा, सेना को मेरा स्पष्ट निर्देश है. जहां तक संभव हो सके यह सुनिश्चित किया जाए कि आप अपनी ओर से किसी व्यक्ति को नहीं खोएं. रक्षा मंत्री ने कहा कि बीते दो महीनों के दौरान सेना ने सही ढंग से ऐहतियात बरता है.
उन्होंने कर्नल रॉय को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह एक बहादुर अधिकारी थे. पर्रिकर ने कहा, मैं परिवार से मिला और मैंने व्यक्तिगत तौर पर तत्काल जरुरी सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया है. मैंने उनसे कहा है कि अगर कोई परेशानी है तो वे सीधे मेरे पास आएं.

Next Article

Exit mobile version