बोडो नेता गृह मंत्री से मिले,पृथक राज्य की मांग उठायी
नयी दिल्ली : बोडोलैंड की मांग तेज करते हुए बोडो नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे से मुलाकात कर उनसे आग्रह किया कि असम का विभाजन कर नये बोडोलैंड राज्य का गठन उसी तरह किया जाए, जैसा तेलंगाना के मामले में किया गया है. बोडोलैंड पीपुल्स फंट्र के प्रमुख […]
नयी दिल्ली : बोडोलैंड की मांग तेज करते हुए बोडो नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे से मुलाकात कर उनसे आग्रह किया कि असम का विभाजन कर नये बोडोलैंड राज्य का गठन उसी तरह किया जाए, जैसा तेलंगाना के मामले में किया गया है. बोडोलैंड पीपुल्स फंट्र के प्रमुख हागरामा मोहिलारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री से कहा कि पृथक बोडोलैंड राज्य के गठन की उनकी मांग नय राज्य बनाने की देश की सबसे पुरानी मांगों में से एक है.
शिन्दे को सौंपे ज्ञापन में मोहिलारी ने कहा कि बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद का गठन 2003 में संविधान की छठी अनुसूची के तहत किया गया था और बोडो नेताओं को उस समय सूचित किया गया था कि नये राज्य के गठन की कोई नीति नहीं है इसलिए पृथक बोडोलैंड का गठन नहीं किया जा सकता.उन्होंने कहा कि हम पृथक तेलंगाना राज्य के गठन का स्वागत करते हैं. हम हालांकि महसूस करते हैं कि बोडोलैंड की जनता के साथ भेदभाव किया गया है. बोडोलैंड के मामले में यदि तेलंगाना जैसा बर्ताव नहीं किया गया तो बोडो जनता संभवत: जन आंदोलन छेडेगी. मोहिलारी ने कहा कि शिन्दे ने उनकी बात ध्यान से सुनी और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा.