आईएएस अधिकारी संगठन ने दुर्गा का निलंबन वापस लेने की मांग की
नयी दिल्ली : अखिल भारतीय आईएएस संगठन ने मांग की है कि युवा आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल का निलंबन तुरंत वापस लिया जाए जिन्होंने उत्तरप्रदेश में रेत माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की थी.संगठन के सचिव संजय आर. भूस रेड्डी ने कहा, ‘‘जो कुछ भी गलत है उसे तुरंत ठीक किया जाना चाहिए. इस […]
नयी दिल्ली : अखिल भारतीय आईएएस संगठन ने मांग की है कि युवा आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल का निलंबन तुरंत वापस लिया जाए जिन्होंने उत्तरप्रदेश में रेत माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की थी.संगठन के सचिव संजय आर. भूस रेड्डी ने कहा, ‘‘जो कुछ भी गलत है उसे तुरंत ठीक किया जाना चाहिए. इस तरह की कार्रवाई अनुपयुक्त है.’’ उन्होंने कहा कि संगठन के सदस्य कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मामलों के राज्यमंत्री वी. नारायणसामी, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव, आईएएस के निजी मामलों के नोडल अधिकारी डॉ. श्यामल सरकार और कैबिनेट सचिव अजित सेठ से कल अपनी मांग को लेकर मुलाकात करेंगे.
रेड्डी ने कहा, ‘‘हम एमओएस, डीओपीटी सचिव और कैबिनेट सचिव से मुलाकात करेंगे. हम उनसे मामले में हस्तक्षेप करने और आईएएस अधिकारी का निलंबन वापस लेने की मांग करेंगे. हम अधिकारियों के लिए ऑल इंडिया सर्विसेज (अनुशासन एवं अपील) रुल्स 1969 में भी आवश्यक सुरक्षा की मांग करेंगे.’’ संगठन भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों का केंद्रीय संगठन है जिसके वर्तमान में 4737 सदस्य हैं.संगठन उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव से पहले ही मुलाकात कर नागपाल के निलंबन को वापस लेने की मांग कर चुका है. वर्ष 2010 बैच की उत्तरप्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी नागपाल को प्रक्रियाओं का पालन किए बगैर एक मस्जिद की दीवार ढहाने का आदेश देने के आरोप में 27 जुलाई को निलंबित कर दिया गया था.