सोनिया ने तेलंगाना के नेताओं से संयम बरतने को कहा

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज तेलंगाना के नेताओं से कहा कि वे अलग राज्य की प्रक्रिया शुरु होने के साथ संयम बरतें और आंध्र तथा रायलसीमा क्षेत्र के लोगों के साथ भाईचारे का रिश्ता रखें.केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी, बलराम नाइक, सांसदों पोन्नम प्रभाकर, एस राजैया, पी गोवर्धन रेड्डी और प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 9:11 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज तेलंगाना के नेताओं से कहा कि वे अलग राज्य की प्रक्रिया शुरु होने के साथ संयम बरतें और आंध्र तथा रायलसीमा क्षेत्र के लोगों के साथ भाईचारे का रिश्ता रखें.केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी, बलराम नाइक, सांसदों पोन्नम प्रभाकर, एस राजैया, पी गोवर्धन रेड्डी और प्रदेश के कई मंत्रियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मिलकर तेलंगाना के फैसले पर उनका शुक्रिया अदा किया.

तेलंगाना के नेता जब 10 जनपथ पहुंचे तो राहुल गांधी भी वहां थे. सोनिया से 20 मिनट तक हुई बातचीत में तेलंगाना के नेताओं को कांग्रेस अध्यक्ष के साथ तस्वीर खिंचाने का भी मौका मिला.समझा जाता है कि सोनिया ने प्रतिनिधिमंडल से कहा, ‘‘आपको संयम बरतना होगा क्योंकि कुछ लोगों को फैसले से नाराजगी हो सकती है. अन्य क्षेत्रों के लोगों के साथ भाईचारा बरतें जिनके साथ आप लंबे समय से रहते रहे हैं. अन्य क्षेत्रों के लोगों, जो तेलंगाना में बसे हैं, को सहयोग दें और सौहार्द्रपूर्ण रिश्ता रखें.’’ कांग्रेस सांसद राजैया ने पीटीआई से कहा कि सोनिया गांधी चाहती हैं कि हैदराबाद में और तेलंगाना के अन्य जिलों में रहने वाले गैर-तेलंगाना क्षेत्र के लोगों को सहयोग दिया जाए.

उन्होंने कहा कि अन्य दोनों क्षेत्रों के लोगों के साथ सहयोग किया जाएगा. राजैया ने कहा, ‘‘उन लोगों ने कभी दिक्कतें नहीं सहीं और भविष्य में भी ऐसा नहीं होगा. वे 150 से ज्यादा सालों से हमारे साथ रह रहे हैं और भाईचारा बनाये रखने में कभी दिक्कत नहीं आई.’’एक अन्य सांसद पोन्नम प्रभाकर ने कहा कि तेलंगाना के नेताओं ने एक सद्भावना समूह बनाने का भी फैसला किया है.

Next Article

Exit mobile version