असम नरसंहार के षड्यंत्रकर्ता के भाग जाने की आशंका

रांगिया (असम) : असम में पिछले माह हुए नरसंहार के कथित मुख्य षडयंत्रकर्ता एवं एनडीएफबी सोंगबिजित नेता जी बिदाई के पड़ोसी राज्यों अथवा देशों में भाग जाने की आशंका है. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यहां यह जानकारी दी. इस नरसंहार में 81 लोगों की जान गयी थी. सेना की रेड हार्न्स डिवीजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 10:35 PM

रांगिया (असम) : असम में पिछले माह हुए नरसंहार के कथित मुख्य षडयंत्रकर्ता एवं एनडीएफबी सोंगबिजित नेता जी बिदाई के पड़ोसी राज्यों अथवा देशों में भाग जाने की आशंका है. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यहां यह जानकारी दी. इस नरसंहार में 81 लोगों की जान गयी थी.

सेना की रेड हार्न्स डिवीजन के प्रभारी मेजर जनरल सीपी मोहंती ने कहा, ह्यह्यइस बात के संकेत हैं कि बिदाई पड़ोसी राज्यों या देशों में चला गया है. उसके पता ठिकाने के बारे में विरोधाभासी सूचनाएं मिल रही हैं.ह्णह्ण बिदाई का एनडीएफबी(एस) में दूसरा दर्जा है, जबकि शीर्ष स्थान गुट के प्रमुख आई के सोंगबिजित का है.
मोहंती ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ह्यह्यसोनितपुर जिले के प्रमुख नेता सोहा एवं मदन जैसे एनडीएफबी(एस) के प्रमुख नेता भाग गये हैं. सोंगबिजित के साथ थोड़े से ही कार्यकर्ता रह गये हैं, क्योंकि उनके अधिकतर कार्यकर्ता भाग गये थे.ह्णह्ण असम में इस्लामी कट्टरपंथियों की मौजूदगी के बारे में मेजर जनरल मोहंती ने कहा कि इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगा तथा इस बारे में अधिक गतिविधियां देखने को नहीं मिली.

Next Article

Exit mobile version