दिल्ली चुनाव : 9,000 शराब की बोतलें जब्त

नयी दिल्ली : निर्वाचन आयोग के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में बीती रात को उत्तम नगर में एक गोदाम से लगभग 9,000 अवैध शराब की बोतलें जब्त कीं. पुलिस ने बताया कि इतनी मात्रा में शराब का मिलना बताता है कि यह दिल्ली विधानसभा के चुनावों में बांटने के लिए ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 12:23 AM
नयी दिल्ली : निर्वाचन आयोग के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में बीती रात को उत्तम नगर में एक गोदाम से लगभग 9,000 अवैध शराब की बोतलें जब्त कीं. पुलिस ने बताया कि इतनी मात्रा में शराब का मिलना बताता है कि यह दिल्ली विधानसभा के चुनावों में बांटने के लिए ही लायी गयी होंगी.
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस को अभी भी इस गोदाम के मालिक की तलाश है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि उत्तम नगर से उनके प्रत्याशी नरेश बालयान का इससे कोई लेना-देना नहीं है और यह पार्टी को बदनाम करने की विपक्षी पार्टी का पुराना पैंतरा है.

Next Article

Exit mobile version