18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत पाकिस्तान की गोलीबारी का प्रभावी तरीके से दे रहा है जवाब : राजनाथ सिंह

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पिछली संप्रग सरकार के जवाब के विपरीत केंद्र की भाजपा नीत सरकार सीमापार गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दे रही है. उन्होंने कहा कि उन्होंने बीएसएफ को जम्मू कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तान की ओर से ऐसी गोलीबारी का उपयुक्त जवाब देने का […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पिछली संप्रग सरकार के जवाब के विपरीत केंद्र की भाजपा नीत सरकार सीमापार गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दे रही है. उन्होंने कहा कि उन्होंने बीएसएफ को जम्मू कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तान की ओर से ऐसी गोलीबारी का उपयुक्त जवाब देने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा, ह्यह्यएक दिन जब मैंने साढे ग्यारह बजे टीवी खोला तो देखा कि सीमापर हमारे पांच सिपाही शहीद हो गए. मैंने स्थिति का जायजा लेने के लिए बीएएसएफ प्रभारी को बुलाया. उन्होंने मुझे बताया कि हमने उन्हें 16 बार सफेद झंडा दिखाया लेकिन उन्होंने गोलीबारी बंद नहीं की. ह्णह्ण सिंह ने कहा, ह्यह्यमैंने उनसे सफेद झंडा का विवरण मंागा तो उन्होंने मुझे बताया कि इसका मतलब है कि हम वार्ता चाहते हैं. जब उसका कारण पूछा गया तो तो उन्होंने मुझसे कहा कि यह कांग्रेस के समय से चली आ रही परंपरा है. ह्णह्ण गृहमंत्री ने तुगलगाबाद में एक रैली में कहा, ह्यह्यमैंने उन्हें 17 वीं बार सफेद झंडा नहीं दिखाने एवं जरूरी कार्रवाई करने का आदेश दिया. उसके बाद ही यह परिणाम हुआ कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में यह मुद्दा उठाया.
ह्णह्ण सिंह ने आम आदमी पार्टी(आप) पर निशाना साधते हुए कहा, ह्यह्ययदि आप विपक्ष में होती और धरने पर बैठती तो यह स्वीकार्य होता क्योंकि लोकतंत्र में सभी को प्रदर्शन का अधिकार है. लेकिन मुख्यमंत्री होने पर कोई कैसे धरना पर बैठ सकता है.ह्णह्ण उन्होंने भाजपा के समर्थन में वोट मंागते हुए कहा, ह्यह्यदिल्ली को ऐसी सरकार की जरूरत नहीं है जो धरना दे. उसे ऐसी पार्टी चाहिए जो सुशासन दे.ह्णह्ण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें