नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब मात्र छह दिन बचे हुए हैं. प्राय: सभी दलों ने जनता के सामने अपनी-अपनी उपलब्धियों को गिना रहे हैं. दिल्ली विस चुनाव को आम आदमी पार्टी बनाम भारतीय जनता पार्टी के रूप में देखा जा रहा है.
आप संयोजक जहां दिल्ली में फिर से आप की सरकार का ताल ठोक रहे हैं, वहीं मोदी रथ में सवार भाजपा विधानसभा चुनाव में जीत के सिलसिले को बरकरार रखने का दावा ठोक रही है. भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली विस चुनाव को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार की उपलिब्धियों को गिनाया.
शाह ने कहा, केंद्र सरकार में नरेंद्र मोदी के आने से लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है. मोदी सरकार ने आम लोगों को ध्यान में रख कर योजनाओं को बनाया है और आगे भी इस ओर ध्यान दे रही है. आम आदमी को ध्यान में रख कर बनायी गयी योजनाओं से लोगों को काफी हद तक लाभ मिला है.
शाह ने कहा, जन धन योजना से देश के करोड़ों लोगों का बैंक खाता खोलकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया है. जन धन योजना आने से पहले देश के करीब 60 करोड़ लोगों के पास अपना बैंक खाता नहीं था, लेकिन मोदी सरकार ने लोगों को बैंक से जोड़ने का काम किया है. भाजपा सरकार ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया है. मेक इन इंडिया ने देश का रूप ही बदल कर रख दिया है. मेक इन इंडिया का ही प्रभाव की आज बाहर के देश भारत में निवेश के लिए तैयार बैठे हैं. शाह ने कहा भाजपा सरकार ने जीडीपी को बढ़ाने का प्रयास किया है.
गौरतलब हो कि दिल्ली में 7 फरवरी को चुनाव होने हैं. विस चुनाव को ध्यान में रख कर सभी दलों ने अपने चुनाव कार्य तेज कर दिये हैं. दिल्ली चुनाव में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के मैदान में उतर जाने से मुकाबला काफी रोचक हो चुका है.