सोनिया ने कहा भाजपा ने भ्रष्टाचारियों को बढावा दिया

नयी दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज दिल्ली के बदरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. सोनिया गांधी ने आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों पार्टियों पर हमला बोला. उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपनी जिम्मेदारियों से भाग गये. सरकार को छोडकर भागना भी एक गुनाह है. उन्होंने भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 3:37 PM

नयी दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज दिल्ली के बदरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. सोनिया गांधी ने आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों पार्टियों पर हमला बोला. उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपनी जिम्मेदारियों से भाग गये. सरकार को छोडकर भागना भी एक गुनाह है.

उन्होंने भाजपा पर किसानों की अनदेखी और उनकी जमीन छीनने का आरोप लगाया. सोनिया ने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचारियों को खुली छूट दी है. भाजपा सिर्फ खोखले वायदे करते हैं. काला धन मामले पर सोनिया ने कहा कि भाजपा ने कहा था कि काला धन लाकर सबके खाते में 15-15 लाख रुपये जमा करवाएंगे.

उनके उस वायदे का क्या हुआ. दिखावे की राजनीति करने वालों से सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ही चुनाव टलवाया था. राष्ट्रपति शासन की आड में भाजपा ने ही दिल्ली में शासन किया.सोनिया ने कहा कि शीला दीक्षित ने दिल्ली का विकास किया. हमने झुग्गी वालों को घर दिया.

Next Article

Exit mobile version