नसीबवाले के कारण पेट्रोल-डीजल सस्ता तो बदनसीबों की क्या जरुरतः मोदी

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के द्वारका विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस और आप दोनों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों में झूठे आरोप लगाने की होड बनी हुई है. वह जब सुबह उठते हैं तो सोंचते हैं कि आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 4:37 PM

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के द्वारका विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस और आप दोनों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों में झूठे आरोप लगाने की होड बनी हुई है. वह जब सुबह उठते हैं तो सोंचते हैं कि आज कौन सा झूठ बोला जाय. मोदी ने कहा कि कांग्रेस और आप ने कुर्सी के लिए सौदा किया. दोनों पार्टियां मीडिया में बने रहने के लिए झूठ पर झूठ का सहारा लेते आयी है. सरकार चलाना एक गंभीर चुनौती है.दिल्ली के लोगों को सेवा की जरुरत है, भागने से काम नहीं चलेगा. उन्होंने जनता को बताया कि भाजपा की सरकार आने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए की नहीं, इससे आपके पैसे बच रहे हैं या नहीं.

मोदी ने कहा कि लोग कहते हैं कि हम नसीब वाले हैं जिसके कारण मेरे समय में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो रहे हैं. इस पर उन्होने कहा कि अगर नसीब के कारण पेट्रोल-डीजल के दाम कम होते हैं तो इसमें बदनसीबों की क्या जरुरत है. उन्होंने कहा कि नसीब वाला मोदी नहीं है. जिस के सर पर देश की सवा सौ करोड़ जनता का हाथ हो इससे बडा कोई नसीब नहीं हो सकता. हमारे देश में जो सामर्थ्य अभी आया है वह मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद नहीं आया.

यह सामर्थ्य पहले से ही था. लेकिन देश को इस तरह की सरकार नहीं मिली उस तरह का नेता नहीं मिला. मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले मेरा मजाक उडाया जाता था. लोग कहते थे कि गुजरात के बाहर मोदी को कौन जानता है. जब मैने देश में घूम-घूम कर लोगों को संबोधित किया और इसकी अच्छी प्रतिक्रिया मिली तो फिर लोग कहने लगे कि मोदी को विदेश में कोई नहीं पहचानता. देश की विदेश नीति का क्या होगा.

मोदी ने कहा कि विदेशी नीति बेहतर हो इसके लिए जरुरी है कि इसके पहले अपने देश की नीति बेहतर हो. उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमारे देश में 65 फीसदी लोग 35 वर्ष से कम उम्र के हैं और यह हमारे देश की सबसे बडी ताकत है. दुनिया के देश बूढे हो रहे हैं लेकिन हमारा देश जवान हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version