15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थरुर ने मोदी को बताया ‘कुशल वक्ता’

नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने पर हाल में पार्टी की नाराजगी मोल लेने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री में ‘‘हम सभी एक कुशल वक्ता देख रहे हैं’’ लेकिन साथ ही उन्होंने ‘‘खुलकर कट्टरपंथी हिन्दुत्व एजेंडे को आगे बढाने के लिए’’ भाजपा पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि […]

नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने पर हाल में पार्टी की नाराजगी मोल लेने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री में ‘‘हम सभी एक कुशल वक्ता देख रहे हैं’’ लेकिन साथ ही उन्होंने ‘‘खुलकर कट्टरपंथी हिन्दुत्व एजेंडे को आगे बढाने के लिए’’ भाजपा पर निशाना भी साधा.

उन्होंने कहा कि राजग सरकार, खासकर मोदी की प्रमुख मजबूती संवाद रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री भाषण देने, नारे बनाने, बयान देने, अद्वितीय तरीके से फोटो अवसर देने में बहुत असरदार हैं.’’थरुर ने कहा, ‘‘इसमें कोई सवाल नहीं है कि हम सभी एक कुशल वक्ता देख रहे हैं. और इसके अपने गुण हैं लेकिन यह पर्याप्त नहीं है.’’थरुर ने हाल के समय में मोदी की कई मौके पर तारीफ की है जिसे लेकर कांग्रेस में नाराजगी है. पिछले वर्ष मोदी की प्रशंसा करने पर उन्हें पार्टी प्रवक्ता पद से हटाया गया था.
हालांकि उन्होंने कहा कि मोदी ने जो वादे किये थे उनमें से ज्यादा पूरे नहीं हुए. थरुर ने कहा, ‘‘जिन लोगों ने मोदी को वोट दिया उन्होंने सोचा कि वह कदम उठाने वाले व्यक्ति को वोट दे रहे हैं. अब तक कदम उठाने वाले व्यक्ति की जगह, राष्ट्र को शब्दों वाला व्यक्ति मिला और असल सवाल यह है कि ये शब्द नतीजे में कब बदलेंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें