मोदी ने वादा नहीं निभाया, केजरीवाल धरनेबाज : सोनिया
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज यहां कहा कि एक ‘‘प्रचारक’’ हैं और दूसरा ‘‘धरनेबाज. ’’ इसके साथ ही उन्होंने मतदाताओं से दिल्ली को ऐसे लोगों से बचाने को कहा जो सिर्फ ‘‘खोखले वादे’’ करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ एक पार्टी […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज यहां कहा कि एक ‘‘प्रचारक’’ हैं और दूसरा ‘‘धरनेबाज. ’’ इसके साथ ही उन्होंने मतदाताओं से दिल्ली को ऐसे लोगों से बचाने को कहा जो सिर्फ ‘‘खोखले वादे’’ करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘ एक पार्टी के पास प्रचारक हैं जो सिर्फ ‘‘प्रचार’’ करते हैं वहीं दूसरी पार्टी के पास धरनेबाज हैं जो हमेशा धरनों के आयोजन में व्यस्त रहते हैं. दिल्ली को सुशासन की जरुरत है न कि झूठे वादों की. भाजपा और आप सिर्फ बडी बडी बातें कर सकती हैं और खोखले वादे कर सकती हैं.’’ सोनिया ने कहा, ‘‘ बहाने की राजनीति करने वालों से सतर्क रहने की जरुरत है.
देश सिर्फ नारेबाजी से नहीं चल सकता.’’ दिल्ली विधानसभा के लिए सात फरवरी को होने वाले चुनाव के क्रम में सोनिया बदरपुर के पास मीठापुर में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार पूर्ववर्ती संप्रग सरकार द्वारा शुरु की गयी योजनाओं को ‘‘कमजोर ’’ कर रही है. उन्होंने इस क्रम में खाद्य सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण का जिक्र किया और कहा कि लोकसभा चुनावों में बडे स्तर पर किए गए वादों के बावजूद भ्रष्टाचार पर काबू के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है.